मोदीपुरम में शीघ्र तैयार हो जाएगा नमो भारत का डिपो, मेट्रो स्टेशन भी काम तेज

मोदीपुरम में शीघ्र तैयार हो जाएगा नमो भारत का डिपो, मेट्रो स्टेशन भी काम तेज
  • मोदीपुरम में सरदार पटेल कृषि विवि के पास बन रहा है नमो भारत का दूसरा डिपो

मेरठ के मोदीपुरम में नमो भारत का दूसरा डिपो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। कृषि विवि के पास डिपो का निर्माण चल रहा है। डिपो के पास ही एनसीआरटीसी मेरठ मेट्रो स्टेशन तैयार कर रहा है। जिससे पावली खास, दौराला, सकौती और पावरसा गांव समेत आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा।

WhatsApp Image 2025 07 03 at 5.30.58 PM

दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का एक डिपो फिलहाल दुहाई (गाजियाबाद) में संचालित है। जल्द ही दिल्ली-मेरठ के संपूर्ण कॉरिडोर पर संचालन शुरू होने के बाद दूसरे डिपो की आवश्यकता बढ़ जाएगी। इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए मोदीपुरम में दूसरे डिपो को निर्माण हो रहा है।

मोदीपुरम डिपो में स्टेबलिंग लाइन पर खड़ी हो सकेंगी 34 ट्रेन

WhatsApp Image 2025 07 03 at 5.31.01 PM

मोदीपुरम में डिपो पर ट्रेन वर्कशॉप भी तैयार की जा रही है, जहां पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो ट्रेनों का रखरखाव किया जाएगा। डिपो के पास स्टैबलिंग लाइनें भी बिछाई जा रही हैं। इसके साथ ही 1.2 किलोमीटर लंबा टेस्ट ट्रैक भी होगा, जिस पर ट्रेनों की टेस्टिंग होगी। डिपो में स्वदेश में निर्मित मशीनरी और उपकरणों का प्रयोग होगा जो कि पहले से ही नमो भारत के संचालन में होता आ रहा है। इसके अलावा मोदीपुरम स्थित डिपो में स्टेबलिंग लाइन का निर्माण भी किया जाएगा, जिनपर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की कुल 34 ट्रेन खड़ी हो सकेंगी।

मोदीपुरम में हुआ करेगी ट्रेनों की धुलाई

ट्रेनों की साफ-सफाई और धुलाई के लिए ऑटोकोच वॉशिंग प्लांट भी डिपो पर बनाया जाएगा। ऐसा वॉशिंग प्लांट फिलहाल दुहाई स्थित डिपो में संचालित है, जहां नमो भारत ट्रेनों की साफ-सफाई व धुलाई की जाती है। अत्यधिक साफ-सफाई के लिए हैवी-क्लीनिंग शेड लाइन (एक) बनाई जाएगी, जहां नियमित अंतराल पर ट्रेनों की धुलाई और सफाई होती है।

WhatsApp Image 2025 07 03 at 5.30.59 PM

मेरठ में मेट्रो के रहेंगे 13 स्टेशन

मेरठ में मेट्रो के लिए कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एक अनूठी पहल के तहत मेरठ मेट्रो का संचालन नमो भारत के बुनियादी ढांचे पर ही किया जाएगा, जो देश में पहली बार है। मेट्रो के लिए मेरठ साउथ, परतापुर,रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन हैं। इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन से मेट्रो के अलावा नमो भारत ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। अन्य स्टेशन केवल मेरठ मेट्रो के लिए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *