नोएडा एसटीएफ व बांदा पुलिस काफी समय से लगी थी पकड़ने के प्रयास में मेरठ। कहा जाता है कि पुलिस के हाथ बड़े लंबे होते हैं, अगर पुलिस चाहते तो अपराधी को पाताल से भी खोज निकालेगी। 50 हजार के इनामी बदमाश यशपाल के साथ भी ऐसा ही हुआ। नोएडा एसटीएफ व यूपी बांदा पुलिस काफी समय से आरोपी को गिरफ्तार करने की जुस्तजू में जुटी थी। अब कहीं जाकर सफलता मिली है। पुलिस ने मेरठ के रोहटा रोड से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ पुलिस आरोपी को अपने साथ नोएडा ले गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा एसटीएफ और बांदा पुलिस आरोपी 50 हजार के इनामी गैंगस्टर यशपाल को गिरफ्तार करने के लिए मेरठ आयी थी। संयुक्त टीम ने दिन निकलते ही रोहटा रोड स्थित एक कालोनी के मकान में छापा मारा तो आरोप पकड़ा गया।
दिन निकलते ही कालोनी में पुलिस की कार्रवाई को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर बांदा में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है। तभी वह फरार चल रहा था। टीम आरोपी को लेकर थाना कंकरखेड़ा पहुंची ।