भारतीय संस्कृति, संस्कार और अध्यात्म के ज्ञान में बच्चों ने बाजी मारी

भारतीय संस्कृति, संस्कार और अध्यात्म के ज्ञान में बच्चों ने बाजी मारी
  • अ​खिल विश्व गायत्री परिवार ने करायी थी पूरे देश में ज्ञान परीक्षा, अब आया परिणाम

मेरठ,खरखौदा। अ​खिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित करायी गई भारतीय संस्कृति, संस्कार और अध्यात्म ज्ञान की प्रतियोगी परीक्षा में जेपी प​ब्लिक स्कूल पांची के बच्चों ने बाजी मार ली। सोमवार को शांतिकुंड परिवार हरिद्वार के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के ज्ञान की सराहना की और प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।

अ​खिल विश्व गायत्री परिवार पूरे देश में कक्षा पांच से डिग्री कॉलेज के विद्या​र्थियों की परीक्षा कराता है। परीक्षा पिछले साल नवंबर में आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम अब जारी हुआ है। सोमवार को गायत्री परिवार से जेपी प​ब्लिक स्कूल पांची पहुंचे संजय त्यागी, ईश्वर दत्त शर्मा, दुष्यंत त्यागी, कांति त्यागी ने प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को सम्मनित किया।

WhatsApp Image 2025 07 14 at 1.58.04 PM

संजय त्यागी ने कहा कि गायत्री परिवार नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, संस्कार, अच्छे विचार और अध्यात्मक से जोड़ने का काम कर रही है। ताकि बच्चे अच्छे संस्कार सीखकर देश की नींव को मजबूत करें। अपने माता पिता के प्रति सम्मान को बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि अ​खिल विश्व गायत्री परिवार पूरे देश में यह परीक्षा कराता है। इसमें नेशनल, प्रदेश, जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाते हैं। टॉपर विद्या​र्थियों को अलग से भी पुरस्कार दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन का दौर चल रहा है। सुंदर जीवन जीने की सीख के लिए बच्चों को समय समय पर ज्ञान दिया जाना जरूरी है। गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्कूल की छात्रा अंजली, दीपक सैनी, शगुन सैनी, मानवी, ज्योति सैनी, तृषा कुमारी, भास्कर, सागर गिरी, मयंक, निक्की सैनी को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इनके साथ साथ स्कूल की प्रधानाचार्य शीतल शर्मा को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर ​शिक्षक पिंकी, योगेश शर्मा, कोमल त्यागी आदि मुख्य रहे।

ये भी पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *