उद्योग व्यापार प्रतिनि​धि मंडल ने ऊर्जा भवन पर अ​धिकारियों को घेरा

उद्योग व्यापार प्रतिनि​धि मंडल ने ऊर्जा भवन पर अ​धिकारियों को घेरा
  • विभाग में भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के लगाए आरोप

मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनि​धि मंडल ने व्यापारियों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पर पीवीवीएनएल के मुख्य अ​भियंता का घेराव किया। व्यापारियों ने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं के उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। चेतावनी दी कि अगर अ​धिकारियों ने उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो अ​धिकारियों को कर्सी पर चैन से बैने नहीं दिया जाएगा।

सभी व्यापारियों जुलूस का रूप धारण करके उद्योग व्यापार प्रतिनि​धि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ऊर्जा भवन पहुंचे। व्यापारियों नारेबाजी करते हुए मुख्य अ​भियंता का घेराव किया। व्यापारी नेता लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विभाग प्रीपेड मीटर लगा रहा है। इससे पहले विभाग में जमा सिक्योरिटी वापस दी जाए। मीटर लगाए जाने से पहले मीटर की जॉच लीगल माइट्रोलॉजी विभाग से करायी जाए। प्रीपेड मीटर लगाए जाते समय मीटर का मैनुअल व गारंटी कार्ड उपभोक्ता को उपलब्ध कराया जाये। बिजली कटौती के लिए रोस्टर घोषित किया जाये।

WhatsApp Image 2025 07 15 at 2.08.26 PM

मीटर विभाग द्वारा मीटर लगाये जाते समय व मीटर उतारे जाते समय सीलिंग सार्टीफिकेट मौके पर नहीं दिए जाते है, जिससे उपभोक्ता का उत्पीड़न व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। मीटर बदले जाने के बाद लैब में जॉच के लिए भेजे जाते हैं। जिसके बाद उपभोक्ता पर चोरी का आरोप लगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक बिलों में पोर्टल पर व बिलों की राशि में अन्तर आ रहा है, जिसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही है तथा सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को भारी सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है, परन्तु नेट मीटरिंग वाले उपभोक्ता को सौर ऊर्जा की रीडिंग बिलों में से घटवाने के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विभाग द्वारा 25 से 30 वर्ष पुराने पी.डी. कनेक्शनों की आर.सी. जारी की जा रही है।

कनेक्शन पी.डी. होने पर मीटर उतारे जाने के बाद भी उपभोक्ता को सिक्योरिटी एडजेस्ट कर पी.डी. फाइनल बिल नहीं दिये जाते हैं। मनमाने तरीके से सौदेबाजी कर पी.डी. फाइनल बिल बनाये जाते हैं। एई मीटर रामलीला मैदान प्रमोद कटारा व उनके स्टाफ का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति बहुत खराब है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो अ​धिकारियों का घेराव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *