- सड़कों पर झांकी कावड़ का जगह जगह हो रहा है स्वागत, भोले के भजनों की गूंज
मेरठ। मेरठ की सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़पड़ा है। पूरा मेरठ शिवमय हो गया। बड़ीबड़ी झांकी कांवड़, डीजे की धुन पर थिरकतेशिवभक्तों के बीच रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले मेरठ के सांसद अरुण गोविल भी पहुंचे। जय श्रीराम और बम बम भोले के उद्घोष से मेरठ गूंज उठा। जगह जगह शिविरों में कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। शिविरों में शिव बारात में शामिल शिवभक्तों के लिए 56 प्रकार के व्यंजन हैं। जिनका आनंद लेते हुए कांवड़ियां गंगाजल लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं।

हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर लाखों कांवड़ियों की भीड़शिवालयों की तरफ बढ़ रही है। बदन दर्द और पैरों के छालों को नजर अंदाज करके प्रभु भक्ति में झूमते हुए भक्त आगे बढ़ रहें। झांकी कांवड़ और शिविरों में भगवान भोलेनाथ,पार्वती और कांवडियों की वेशभूषा में कलाकार प्रभु शिव की गाथा गाकर सनातन का संदेश दे रहे हैं।

वैसे तो हरिद्वार हर की पौड़ी से मेरठ-गाजियाबाद तक सभी सड़कें भगवा रंग से रंग चुकी हैं। शिवभक्तों की सेवा में सैंकड़ों स्थानों पर शिविर लगाकर धर्मार्थ किया जा रहा है। शुक्रवार को मेरठ की सड़कों पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली की कांवड़अधिक देखने को मिली।
खाना खिलाकर ही नहीं, पैर दबाकर की जा रही सेवा
कांवड़शिविरों में कांवड़ियों को विभिन्न प्रकार के भोजन कराकर ही नहीं बल्कि पैर दबाकर भी सेवा की जा रही है। सभी शिविरों में चाट, पकौड़ी, फलों की चाट, दही बल्ले, केसर का दूध, मेवों की खीर, कच्ची व पक्की रोटी, पनीर, मेवों से बनी सब्जियां, दही, पानी के पटाके समेत अनेंकों प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था है। शिविरों में कांवड़ियों के नहाने से लेकर आराम करने की सभी सुविधाएं हैं।
शिविर में बेटियों को साइकिल और कांवड़ियों को बांटा खीर और दूध

कंकरखेड़ा व्यापार संघ के कांवड़ सेवा शिविर के दूसरे दिन भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बेटियों को साइकिल बांटी गई। उधर कांवडियों को दूध, फल, खीर, हलवा, चाइनीज भोजन खिलाया। शिविर में पहुंचे मेरठ के सांसद एवं रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, बागपत सांसद राजकुमार सांगवान, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, सुनील रोहटा और शिविर संचालक भाजपा नेता नीरज मित्तल ने मेधावी बेटी साक्षी, अनन्या, नियति, माही, दिव्या, वर्तिका को साइकिल भेंट की। सांसद अरुण गोविल ने शिवभक्तों के बीच पहुंचकर भगवान भोलेनाथ और जय श्रीराम के जयकारे लगाए।

सांसद राजकुमार सांगवान ने कांवड़ियों का चिकित्सा उपचार करके सेवा की। इस अवसर पर जोनी मित्तल, संजीव मित्तल, पंडित संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, गणेश अग्रवाल, हैतराम शाक्य, गौरव गोयल, मनोज मित्तल, मदन गोपाल गुप्ता, पंकज चौधरी, अमित शर्मा, पुलकित बंसल, दीपक तोमर, संजय, अमित गुप्ता, राकेश ठाकुर आदि रहे।