- नगर निगम की परतापुर में कान्हा उपवन में लगातार मर रहे थे गोवंश
- नगर विकास और प्रभारी मंत्री के सामने उठा मुद्दा तो हो गई बड़ी कार्रवाई
मेरठ। नगर निगम के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को गोवंश के प्रति लापरवाही बरतना भारी पड़ गया। सरकार ने इनके साथ सख्त कार्रवाई कर दी है। सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को रातभर थाने में डा. हरपाल से पूछताछ की। मंगलवार को शाम लगभग 4:20 बजे पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुशवाहा की अदालत में पेश किया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। पुलिस दूसरे आरोपी भारत की तलाश में जुटी है। कई स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता में गोवंश संरक्षित योजना है। मुख्यमंत्री गोवंश को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने मेरठ के परतापुर भूड़बराल में कान्हा उपवन में गोवंश के साथ लापरवाही कर दी। लगातार कई दिन तक गोवंश की मौत होती रही। शिकायतों के बाद भी अधिकारी नहीं जागे तो पार्षद उत्तम सैनी ने पहले तो नगर विकास मंत्री एके शर्मा से और बाद में मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को गोवंश की शवों की वाीडियो दिखा दी। वीडियों की गूंज लखनऊ में योगी दरबार तक पहुंच गई।
प्रभारी मंत्री खुद भी कान्हा उपवन का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उन्होंने गोवंश की दुर्दशा देखकर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी। डॉ. हरपाल से उसी समय कार्य वापस लेने के आदेश दिए थे। मामला शासन तक पहुंचा तो कमिश्नर ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। 10 आउट सोर्स कर्मचारियों को भी हटाया गया। दो स्तरीय जांच कराने के बाद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कुलदीप कुमार की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में डॉ. हरपाल सिंह और गोशाला के केयर टेकर भारत कुमार के खिलाफ गोवंशों की दुर्दशा करने, सरकारी संपत्ति का गबन करने, दायित्व का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रात्रि में ही हरपाल को तक्षशिला कॉलोनी से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामला गोवंश के साथ अत्याचार और सरकारी खजाने के गमन का सामने आ रहा है। जांच की जा रही है और सुबूत इक्टठा किए जा रहे हैं। कान्हा उपवन के नामजद केयर टेकर भारत की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा चुकी हैं। उसको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी जरूर पढ़ें—