- वीडियों के माध्यम से आरोपी कांवडियों के घर तक पहुंचेगी पुलिस
मेरठ में बेगमपुल के निकट कैंट अस्पताल के सामने बस की साइड लगने से नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की थी। जिसके आरोप में थाना सदरबाजार पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वीडियाें के सहयोग से पुलिस आरोपी कांवड़ियों तक पहुंचेगी।
घटना सोमवार की है। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की बस बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस कैंट अस्पताल के निकट पहुंची तो बस की साइड बराबर में कांवड़ लेकर चल रहे तीन कांवडियों को लग गई। बस फिर क्या था कि कांवड़ियों ने बस को रोक लिया। थोड़ी ही देर में काफी कांवड़ियांइकटठा हो गए। उन्होंने स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए। चालक ने अपनी बचाने के लिए खिड़कियां बंद कर ली। स्थानीय व्यापारियों ने भी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया था।
थाना सदर पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के बॉबी, संदीप और अभिषेक हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहे थे। बस की साइड लगने पर तीनों कांवड़िये को चोट लग गई। इसी से नाराज होकर कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी थी। चालक के साथ भी मारपीट की थी। सीओ कैंट संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचकर। घायल कांवड़ियों का उपचार कराया था। कांवड़ियों को समझा बुझाकर आगे रवाना किया था।
ये भी पढ़ें–
- चौ. चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर नानू पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से अलवर के कांवड़ियां की मौत
- घर के बाहर बैठे तीन बच्चों के पिता को मार दी गोली
- खुशखबरी, बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना हैं तो 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
- पूर्वोत्तर भारत को मिली नई रफ्तार : बइरबी–सायरंग रेल लाइन से मिजोरम में बहेगी विकास की बयार