- नियमित एटीएम का इस्तेमाल करने वालों को ही मिलेगा बीमा लाभ
- कार्ड धारक के साथ दुर्घटना होने की सूचना बैंक को निर्धारित समय के बीच देनी होगी
क्या आप जानते हैं कि बैंक ने खाता खोलते ही आपको जो एटीएम कार्ड जारी किया है। उसके आधार पर बैंक ने आपका 50 हजार से पांच लाख तक बीमा का बीमा भी किया है। हो सकता है खाता खोलते समय या फिर एटीएम कार्ड जारी करते समय बैंक अधिकारी या कर्मचारी ने आपसे बीमे की जानकारी बात छुपा ली हो।
वैसे तो जागरूक उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और बैंक आदि से मिलने वाली सभी सुविधाओं की स्वयं भी जानकारी लेनी चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक न रहने वाले न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत को गले लगा लेते हैं, लेकिन उनके परिवार को बैंक से मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाता है।आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार सभी बैंकों से खाताधारक को एटीएम चलाने पर बीमे का लाभ मिलता है।
एटीएम का नियमित उपयोग करने पर ही मिलेगा बीमे का लाभ
बीमा लाभ उसी कार्ड धारक को मिलेगा जो अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नियमित रूप से करता है। जो कार्ड धारक एटीएम तो ले लेते हैं, लेकिन छह -छह माह उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। जबकि उपभोक्ता को 45 दिन में कम से कम एक बार एटीएम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कार्ड धारक के साथ हादसा होने पर शीघ्र करें बैंक को सूचित
अगर एटीएम कार्ड धारक के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसके परिवार वाले दस दिन के भीतर संबंधित बैंक को सूचित करें। निर्धारित समय के बाद शिकायत करने वालों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
बैंक अधिकारी नहीं देते खाताधारक को बीमे की जानकारी
वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मराज त्यागी का कहना है कि बैंक अधिकारियों को भी चाहिए कि वह अपने बैंक के खाता धारक को आरबीआई की गाइड लाइनों की जानकारी दे। एटीएम कार्ड के इस्तेमाल और उसके लाभ के बारे में बताए, लेकिन बैंक के अधिकारी ऐसा करते ही नहीं हैं। यही कारण है कि काफी एटीएम कार्ड धारक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और उनके परिवार के सदस्यों को बीमा पाने की जानकारी ही नहीं है।
ary waah bhai…. maja aa gya sunke
Jai Hind