बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा  » Hindimeinjaankari
बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

  • नियमित एटीएम का इस्तेमाल करने वालों को ही मिलेगा बीमा लाभ 
  • कार्ड धारक के साथ दुर्घटना होने की सूचना बैंक को निर्धारित समय के बीच देनी होगी 

क्या आप जानते हैं कि बैंक ने खाता खोलते ही आपको जो एटीएम कार्ड जारी किया है। उसके आधार पर बैंक ने आपका 50 हजार से पांच लाख तक बीमा का बीमा भी किया है। हो सकता है खाता खोलते समय या फिर एटीएम कार्ड जारी करते समय बैंक  अधिकारी या कर्मचारी ने आपसे बीमे की जानकारी बात छुपा ली हो।

बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

वैसे तो जागरूक उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और बैंक आदि से मिलने वाली सभी सुविधाओं की स्वयं भी जानकारी लेनी चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक न रहने वाले न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत को गले लगा लेते हैं, लेकिन उनके परिवार को बैंक से मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाता है।आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार सभी बैंकों से खाताधारक को एटीएम चलाने पर बीमे का लाभ मिलता है। 

एटीएम का नियमित उपयोग करने पर ही मिलेगा बीमे का लाभ 

बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

बीमा लाभ उसी कार्ड धारक को मिलेगा जो अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नियमित रूप से करता है। जो कार्ड धारक एटीएम तो ले लेते हैं, लेकिन छह -छह माह उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। जबकि उपभोक्ता को 45 दिन में कम से कम एक बार एटीएम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

कार्ड धारक के साथ हादसा होने पर शीघ्र करें बैंक को सूचित 

बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

अगर एटीएम कार्ड धारक के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसके परिवार वाले दस दिन के भीतर संबंधित बैंक को सूचित करें। निर्धारित समय के बाद शिकायत करने वालों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बैंक अधिकारी नहीं देते खाताधारक को बीमे की जानकारी  

व‌रिष्ठ अधिवक्ता धर्मराज त्यागी का कहना है कि बैंक अधिकारियों को भी चाहिए कि वह अपने बैंक के खाता धारक को आरबीआई की गाइड लाइनों की जानकारी दे। एटीएम कार्ड के इस्तेमाल और उसके लाभ के बारे में बताए, लेकिन बैंक के अधिकारी ऐसा करते ही नहीं हैं। यही कारण है कि काफी एटीएम कार्ड धारक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और उनके परिवार के सदस्यों को बीमा पाने की जानकारी ही नहीं है। 

One thought on “बैंक ATM कार्ड जारी होते ही हो जाता है पांच लाख तक का बीमा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपको पता है पपीते के पत्ते से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकता है? Credit Score बेहतर बनाने के आसान तरीके मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें