- मेरठ के बच्चा पार्क पर कोटक महिंद्रा बैंक में सेल्स मैनेजर
मेरठ के सरधना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार कोटक महिंद्रा बैंक के सेल्स मैनेजर से मोबाइल लूट लिया। लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लेकिन पूछताछ़ करने के बाद वापस लौट गई।
घटना बुधवार रात्रि की है। जब पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में जुटी थी। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। ऐसे समय में भी बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मोहम्मद इरशाद मेरठ शहर के बच्चा पार्क पर कोटक महिंद्रा बैंक में सेल्स मैनेजर है।
इरशाद ने बताया कि वह रात में अपने साथी फिरोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर बुढ़ाना जा रहे थे। जब वह हहाईवे पर नानू गांव के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने जो पीछे बैठा हुआ था उसने मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।
पीड़ित इरशाद ने बताया कि रात को पुलिस ने मोबाइल बरामदगी का आश्वासन दिया था। जब बुधवार को वह थाना सरधना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने लूट के बजाय मोबाइल गुम हो जाने की तहरीर देने का दबाव बनाया। उधर पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है। जांच की जा रही है।
ये भी जरूर पढ़ें—