- आरजी इंटर कॉलेज की थी छात्राएं, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ शहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने आरजी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं से पर्स लूट लिया। छात्राएं अपना दाखिला कराकर कॉलेज से वापस लौट रही थी। दिन दहाड़े पर्स लूट की सूचना से थाना सिविल लाइन पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में देर शाम तक जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी। पुलिस का दाव है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।
गढ़ रोड स्थित मेडिकल थाना क्षेत्र के जयभीम नगर की छात्रा मेघा व निशा आरजी इंटर कॉलेज में दाखिला कराने आयी थी। वह दाखिला लेने के बाद वापस घर की तरफ पैदल जा रही थी। कॉलेज से कुछ दूरी पर ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनसे पर्स छीन लिया। छात्राओं का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।
इनमें से एक छात्रा गिरकर घायल भी हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि बदमाशों की तलाश में टीम बनायी गई है। शहर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बदमाश पुलिस से बच नहीं पाएंगे।
ये भी जरूर पड़ें–