- बसपा ही है दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की पार्टी
मेरठ। मेरठ में अतिपिछड़ी जाति के धर्मवीर सैनी को बसपा ने जिला अध्यक्ष बनाकर जो दाव चला वह अब सफल होता दिख रहा है। भाजपा का कोर वोटर कहे जाने वाले सैनी समाज ने बसपा के निर्णय की सराहना ही नहीं कि है बल्कि जिलाध्यक्ष के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को मलियानास्थित सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फूले वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में सम्मान समारोह करके बसपा की नीतियों में आस्था जतायी।

समिति के अध्यक्ष लेखराज सैनी ने कहा कि बसपा ने सैनी समाज ही नहीं बल्कि सभी अतिपिछड़ी जातियों को सम्मान देने का काम किया। अमरोहा जिले को महात्मा ज्योतिफूले का नाम दिया। जिन्होंने ओबीसी ही नहीं बल्कि सभी समाजों में शिक्षा की ज्योति जलाई। महापुरुषों को सम्मान देने का काम केवल बसपा ने किया।
बसपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सैनी ने कहा कि बसपा मुखिया दलित, पिछड़ों की मसीहा मायावती ने अतिपिछड़ी जाति के मुझ व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाकर सैनी समाज का ही नहीं बल्कि पूरे ओबीसी समाज का सम्मान किया है। विपक्षी दलों ने ओबीसी जातियों की वोट बटोरी है। आने वाले 2027 के विधान सभा चुनावों में ओबीसी समाज यूपी में बसपा की सरकार बनवाकर ऋण अदा करेगा।
उन्होंने कहा कि उप्र में अतिपिछड़ी जातियों का अपमान किया जा रहा है। बसपा मुखियाअतिपिछड़ों के सम्मान की लड़ाईलड़ रही हैं। ओबीसी ने अब यूपी में सत्ता परिवर्तन का निर्णय ले लिया है। कार्यक्रम में बसपा जिला प्रभारी जगरूप जाटव, जयप्रकाश सैनी, भोपाल सैनी,राकेश सैनी,दीपक पार्षद,रामप्रकाश जाटव,नरेश सैनी,ब्रह्मजीत गौतम,गोपाल सैनी,ईश्वर सैनी,रमेश पाल,प्रियांशु सैनी,नरेश सैनी,मनोज सैनी,दीपक सैनी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।