CAA

CAA: जानिये CAA कानून क्या है, किसे मिलेगी भारत की नागरिकता?

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए ग़ैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी।

CAA

CAA: किन लोगों को मिलेगी नागरिकता?

सीएए कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओं, जैनों, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच वर्ष निवास करने के बाद भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान करता है। उन देशों में जो अल्पसंख्यक (गैर मुस्लिम) की गिनती में है उन्हें ही यहां नागरिकता मिलेगी।

CAA: कैसे मिलेगी नागरिकता?

सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया गया है। आवेदक अपने मोबाइल फोन से भी एप्लाई कर सकता है। आवेदकों को वह साल बताना होगा, जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। नागरिकता से जुड़े जितने भी ऐसे मामले पेंडिंग हैं वे सब ऑनलाइन कन्वर्ट किए जाएंगे। पात्र विस्थापितों को सिर्फ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा और नागरिकता जारी कर देगा।

Previous post

pm mudra yojana: शुरू करना चाहते हैं अपने सपनों का बिजनेस, अब दूर नहीं! सरकार की इस स्कीम से मिलेगी मदद

Next post

T+0 settlement: शेयर बेचते ही उसी दिन आ जाएगा डीमेट अकाउंट में पैसा, अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार।

Post Comment

You May Have Missed