T+0 settlement: शेयर बेचते ही उसी दिन आ जाएगा डीमेट अकाउंट में पैसा, अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार।

T+0 settlement: शेयर बेचते ही उसी दिन आ जाएगा डीमेट अकाउंट में पैसा, अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार।

Share Market: अगर आप भी शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। SEBI 28 मार्च से कैश सेगमेंट में T+0 सेटलमेंट का विकल्प देने जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में अभी सभी शेयरों के लिए T+1 सेटलमेंट पर काम होता है। जबकि दुनिया के ज्यादातर Share Markets में T+2 सेटलमेंट पर काम होता है।

img 1 3

T+1 सेटलमेंट क्या है? What is T+1 settlement means?

T+1 settlement: T+1 सेटलमेंट का मतलब है, अगर आपने कोई शेयर बेचा है, तो आपके शेयर बेचने के अगले कार्य दिवस पर पैसा आपके डीमेट खाते में आता है और अगर आपने कोई शेयर खरीदा है, तो आपके शेयर बेचने के अगले कार्य दिवस पर शेयर आपके डीमेट खाते में आता है।

T+0 सेटलमेंट क्या है? What is T+0 settlement means?

T+0 settlement: T+0 सेटलमेंट का मतलब है, अगर आपने कोई शेयर बेचा है, तो जिस दिन आपने शेयर बेचा है उसी दिन आपके डीमैट अकाउंट में पैसा आ जाएगा और अगर आपने कोई शेयर खरीदा है, तो जिस दिन आपने शेयर खरीदा है उसी दिन आपके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएगा।

दो चरणों में लागू होगा सिस्टम

Share Market: सेबी ने T+0 सेटलमेंट को दो चरण में लागू करने की योजना बनाई है।  T+0 सेटलमेंट के पहले चरण में स्टॉक मार्केट में दोपहर 1.30 बजे तक किए जाने वाले सभी ट्रेड के लिए सेम डे सेटलमेंट का प्रस्ताव किया है। इसमें पैसे और शेयरों के सेटेलमेंट की प्रक्रिया को शाम 4.30 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे चरण में सेबी ने वैकल्पिक तौर पर इमीडिएट ट्रेड बाय ट्रेड सेटलमेंट की व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?