- हाईवे पर लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं
मेरठ। मेरठ से सात किमी दूर एनएच 34 पर बहचौला गांव के सामने फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से बाइक सवार डॉ. राजीव की मौत हो गई। कार भी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिसमें कार चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर डॉ. के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना मंगलवार शाम की है। डॉ. राजीव कुमार फलावदा के गांव नेडू का रहने वाला है। जो गंगनगर एल ब्लॉक में किराए पर रह रहा था और यही पर ही क्लिनिक चलाता था। बताया गया है कि डॉक्टर बाइक से गांव जा रहे थे। बहचौला गांव के फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
डॉ. बाइक सहित कार के इंजन के नीचे फंस गए। कार चालका चिकित्सक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया। कार डिवाइडर से टकरायी तो यहां से गुजर रहे लोगों ने डॉक्टर को गाड़ी के नीचे से निकाला। घायल चिकित्सक को कार से ही रक्षापुरमस्थित एक अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी जरूर पढ़ें——