- एक होटल में थाना सरूरपुर की के चौकी प्रभारी के साथ मारपीट से जुडा है मामला
- पुलिस की गोली से घायल आरोपी निक्की भाकियू आंदोलनकारी संगठन का है राष्ट्रीय अध्यक्ष
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र की एक चौकी पर तैनात दरोगा से मारपीट करना भारी पड़ गया। भाकियू आंदोलनकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपी निक्की तालियान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कंकरखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में निक्की के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार निक्की पर दो दर्जन से भी अधिकअपराधिक मुकदमे हैं। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है।
बुधवार रात्रि एक होटल में पुलिस उपनिरीक्षक के साथ जमकर मारपीट की गई थी। मारपीट करने वालों में ग्राम छुर्र थाना सरधना जिला मेरठ निवासी निक्की तालियान की पहचान कर ली गई थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार निक्की तालियान उर्फ विशाल पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम छुर्र थाना सरधना कई अपराधिक मामलों में वांछित था। मुखबिर से सूचना मिली की वह कंकरखेड़ा में है। पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा तो अभियुक्त निक्की तालियान उर्फ विशाल ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसके पास से एक तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। उसके साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही हैं। उसने बीच रास्ते में ही पुलिस की पिस्टल छीनकर टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलायी तो वह निक्की तालियान के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी जरूर पढ़ें–