मेरठ। अगर आप अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में दाखिला कराना चाहते हैं तो जाग जाइए। प्रशासन ने नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई रखी गई है। अगर मेरठ जनपद की बात करें तो नवोदय विद्यालय समिति ने अभ्यर्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण का लक्ष्य तीन हजार रखा है।
हर कोई माता पिता चाहता है कि उनका बच्चा कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में करे। नवोदय विद्यालयों की शिक्षा का स्तर बेहद ही सराहनीय है। इतना जरूर है कि नवोदय में दाखिले के लिए बच्चे को प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। जिसमें अच्छे बच्चे ही सफल होते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा पांच पास करने वाले बच्चों को आवेदन का मौका दिया जाता है। सभी की एक साथ परीक्षा होती है। परीक्षा पास करने के बाद ही नवोदय विद्यालय में दाखिला मिलता है।
मेरठ के जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह का कहना है कि संयुक्त आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय नोएडा के मुताबिक पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष भी कक्षा-6 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए ऑन-लाइन माध्यम से अभ्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसकी अधिक जानकारी वेब पोर्टल लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर भी जा सकती है।