खुशखबरी! अब 27 जुलाई से वंदे भारत में हापुड़ से भी कर सकेंगे यात्रा

खुशखबरी! अब 27 जुलाई से वंदे भारत में हापुड़ से भी कर सकेंगे यात्रा
  • लखनऊ से आगे वाराणसी के लिए 27 अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दिल्ली। रेल यात्रियों के​ लिए खुशखबरी है। रेलवे आए दिन यात्रियों को नई सौगात दे रहा है। अभी तक हापुड़ क्षेत्र के यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा का अवसर नहीं मिल रहा है। जो लोग अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करना चाहते थे उनको दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता था। रेलवे ने यात्रियों की इन समस्याओं का समाधान कर दिया है। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 27 जुलाई से हापुड जंक्शन पर भी दो मिनट रुकेगी। इससे एनसीआर के काफी रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।

वंदे भारत ट्रेन संख्या 22489 व 22490 ट्रेन अभी तक मेरठ से लखनऊ तक चलती है। जब से अयोध्या में श्रीरामलाला का भव्य मंदिर बना है तब से यात्रियों की मांग थी कि इस ट्रेन के यात्रियों को अयोध्या और वाराणसी जाने का भी अवसर दिया जाए। हापुड़ में ट्रेन का स्टॉपेज न होने से भी परेशानी थी। रेलवे ने हापुड़ में वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज कर दिया है। हाल में लखनऊ से चलकर नमो भारत ट्रेन संख्या 22489 हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8:58 बजे आती है। यहां से मेरठ के लिए 9:00 बजे रवाना होती है।

मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 22490 हापुड़ जंक्शन पर सुबह 7:08 मिनट पर पहुंचेगी। जो दो मिनट रुकने के बाद 7:10 बजे लखनऊ की तरफ रवाना हो जाती है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अ​धिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 अगस्त से लखनऊ से आगे अयोध्या, वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया है।

इसके बाद वंदे भारत का हापुड़ जंक्शन पर पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया है। नमो भारत ट्रेन संख्या 22489 जो 27 अगस्त को वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए आते समय हापुड़ रेलवे स्टेशन पर शाम 8:10 बजे पहुंचेगी और 8:12 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। रेलवे के इस निर्णय से रेल यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

ये भी जरूर पढ़ें—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *