हाईवे पर दौड़ती कार का फटा टायर, कई वाहनों से टकरायी कार

हाईवे पर दौड़ती कार का फटा टायर, कई वाहनों से टकरायी कार
  • थ्री-व्हीलर और बाइक सवार समेत पांच लोग हुए गंभीर घायल

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र ​स्थित मेरठ- हापुड़ मार्ग पर दौड़ते समय एक कार का टायर फट गया। कार डिवाइडर पर पलट कर दूसरी तरफ जा गिरी। उधर खरखौदा की तरफ से आ रहे थ्री-व्हीलर से कार टकराई तो थ्री-व्हीलर पलट गया। इसमें बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान एक स्कूटी और बाइक भी थ्री-व्हीलर में जा घुसी। स्कूली सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेरठ मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया। तीनों ही वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले​ लिए हैं।

WhatsApp Image 2025 05 25 at 9.38.52 PM

घटना रविवार सुबह की है। मेरठ से हापुड़ की तरफ जा रही एक कार जैसे ही खरखौदा के निकट डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने पहुंची तो उसका टायर फट गया। चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया। कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। उधर दूसरी साइड से गुजर रहा थ्री-व्हीलर कार से टकरा गया। वहीं थ्री-व्हीलर भी पलट गया। थ्री-व्हीलर में सवार बिजली बंबा चौकी क्षेत्र निवासी खुदाबख्श पुत्र समद, बेटा सलमान सलमान व नूर मोहम्मद पुत्र नफीस घायल हो गए।

WhatsApp Image 2025 05 25 at 9.38.53 PM

वही थ्री-व्हीलर के पीछे चल रही स्कूटी भी टकरा गई। स्कूटी सवार इकरार पुत्र दीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। इसकी सूचना खरखौदा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटाया। घायलों को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी धीरज सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही हमारे जवान मौके पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल भेजा गया है। देर रात्रि तक कोई तहरीर नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *