मेरठ में मनचले अभी भी छात्राओं को परेशान कर रहे हैं। कई छात्राओं की पढ़ाई छूटने की भी खबरें आती रही हैं। थाना परतापुर क्षेत्र की एक कालोनी में एक युवक ने छात्रा का लाइब्रेरी जाना दुश्वार कर दिया। छात्रा से फोन नंबर मांगता और परेशान करता। छात्रा ने घर बताया तो भाईयों ने मनचले की धुनाई कर दी। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। उधर मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने थाने बैठा लिया है।
कालोनी निवासी एक छात्रा शहर के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। वह प्रतिदिन रिठानी एक लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी। कॉलोनी का ही एक युवक छात्रा को कई दिन से परेशान कर रहा था। कभी मोबाइल नंबर मांगता तो कभी अश्लील टिप्पणी करता। छात्रा ने परेशान आकर पूरा मामला अपने घरवालों को बता दिया। जिसको सुनकर छात्रा के परिवार वाले आग बबूला हो गए।
परिवार के दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर मनचले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। जिसमें मनचला युवक घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारपीट करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामला छेड़छाड़ और मारपीट का है। कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें–