- जलभराव के कारण कमिश्नर को भी हाथ में लेने पड़े जूते
मेरठ। अरे ये क्या, हर तरफ पानी ही पानी। नगर निगम कार्यालय है या तालाब। कार्यालय में घुसने का रास्ता तक नहीं। बुधवार को हुई बारिश के दौरान मेरठ शहर की जनता ही परेशानियों से नहीं नहीं जूझीबल्किअधिकारियों को भी जलभराव की समस्या से रूबरू होना पड़ा। मेरठ के जिलाधिकारी को जूतों समेत दो-दो फिट पानी से गुजरना पड़ा। उधर कमिश्नर ह्षिकेश भास्कर यशोद नगर निगम कार्यालय निरीक्षण को पहुंचे तो हाथ में जूते लेकर चलना पड़ा। अधिकारियों के लिए बुधवार का दिन दुश्वारियों भरा रहा।

आजकल नगर निगम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शासन और प्रशासन की नजरें नगर निगम अधिकारियों की कारगुजारियों पर लगी हैं। अभी कान्हा उपवन में गोवंश के मरने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि बुधवार को आसमान से आफत की बारिश हो गई। हर तरफ तरफ शहर में पानी ही पानी हो गया।

मेरठ के कमिश्नर, जिलाधिकारी वीके सिंह, नगरायुक्त समेत सभी अधिकारीसड़कों पर उतर आए। सभी अधिकारियों को पानी के बीच से पैदल गुजरना पड़ा।
ये भी जरूर पढ़ें—
- डीएम साहब बचाओ, डूब गया मेरठ
- खेल शिक्षा में डिजिटल युग की शुरुआत: मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि और इनफ्लिबनेट के बीच हुआ एमओयू
- बम बम भोले के उद्घोष से गूंजे शिवालय, भक्तों ने किया जलाभिषेक
- लोक मोर्चा ने बिगाड़ दे विपक्षी दलों की चाल, भाजपा के कोर वोट पर साधा है निशाना
- बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के सेल्स मैनेजर से मोबाइल लूटा