अरे ये क्या , निगम कार्यालय परिसर है या तालाब

अरे ये क्या , निगम कार्यालय परिसर है या तालाब
  • जलभराव के कारण कमिश्नर को भी हाथ में लेने पड़े जूते

मेरठ। अरे ये क्या, हर तरफ पानी ही पानी। नगर निगम कार्यालय है या तालाब। कार्यालय में घुसने का रास्ता तक नहीं। बुधवार को हुई बारिश के दौरान मेरठ शहर की जनता ही परेशानियों से नहीं नहीं जूझीब​ल्किअ​धिकारियों को भी जलभराव की समस्या से रूबरू होना पड़ा। मेरठ के जिला​धिकारी को जूतों समेत दो-दो फिट पानी से गुजरना पड़ा। उधर कमिश्नर ह्​षिकेश भास्कर यशोद नगर निगम कार्यालय निरीक्षण को पहुंचे तो हाथ में जूते लेकर चलना पड़ा। अ​धिकारियों के लिए बुधवार का दिन दुश्वारियों भरा रहा।

WhatsApp Image 2025 07 23 at 8.35.57 PM 1

आजकल नगर निगम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शासन और प्रशासन की नजरें नगर निगम अ​धिकारियों की कारगुजारियों पर लगी हैं। अभी कान्हा उपवन में गोवंश के मरने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि बुधवार को आसमान से आफत की बारिश हो गई। हर तरफ तरफ शहर में पानी ही पानी हो गया।

WhatsApp Image 2025 07 23 at 8.35.58 PM

मेरठ के कमिश्नर, जिला​धिकारी वीके सिंह, नगरायुक्त समेत सभी अ​धिकारीसड़कों पर उतर आए। सभी अ​धिकारियों को पानी के बीच से पैदल गुजरना पड़ा।

ये भी जरूर पढ़ें—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *