- कन्या पूजन करके मेधावी बेटियों को बांटी साइकिल, बम बम भोले के उदघोष के साथ लगे मोदी और योगी के नारे
मेरठ में कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज मित्तल ने एनएच 58 कंकरखेड़ा बाईपास पर लगाए गए 27वेंकावंड सेवा शिविर में मोदी, योगी की सरकार की नीति को आगे बढ़ाते हुए कन्या पूजन कर मेधावी बेटियों को साइकिल बांटकर बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं का संदेश दिया। शिविर के समापन तक प्रतिदिन बेटियों को साइकिल बांटी जाएंगी। कांवड़शिविर में नई पहल को सभी ने सराहा। इस दौरान शिवभक्तों ने बम बम भोले के उद्घोष के साथ योगी-मोदी के नारे लगाए।

कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वष्ठि नेता नीरज मित्तल 27 साल से शिवभक्तों की सेवा में कांवड़शिविर लगाते आ रहे हैं। भाजपा नेता के साथ साथ वरिष्ठ समाज सेवा के नाम से पहचान रखने वाले नीरज मित्तल के कांवड़शिविर का उद्धघाटन आरएसएस महानगर संघचालक मुकेश के पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर किया।

मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हरिकांत आहलुवालिया, विधायक अमित अग्रवाल विधायक, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, ऋतुराज जैन, संजीव मित्तल, पवन मित्तल, आचार्य महेश मिश्रा, पदम सैन मित्तल, राकेश गुप्ता, पवन भारद्वाज, ऋतिक प्रकाश अग्रवाल, चिराग गुप्ता आदि रहे।

कावड़ में भरपूर व्यवस्थाएं और अनेकों प्रकार के व्यंजन
कंकरखेड़ा व्यापार संघ की ओर से लगाए गए विशाल कांवड़ शिविर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवभक्तों के लिए स्नान की व्यवस्था, कूलर, दवाई की व्यवस्था के साथ साथ अनेकों प्रकार के व्यंजन हैं। उद्घाटन के समय शिवभक्तों को टिक्की, गोल गप्पे, ड्राई फ्रूट की चाट, गुंजिया, मुरादाबादी दाल, मटर की चाट, भल्ल पापड़ी, हलवा, मूंग की दाल का चिल्ला, पकोड़ी, दाल,चावल, रोटी, दूध आदि की व्यवस्था है।

कांवडियों की सेवा में जॉनी मित्तल, राजेश खन्ना, हेतराम शाक्य, पंडित संजय त्रिपाठी, गौरव गोयल, पार्षद बबीता खन्ना, पार्षद किशन कुमार वैद्य, गणेश अग्रवाल, मदन गोपाल गुप्ता, मनोज मित्तल, ठा. ओपी सिंह,नीरज जटौली, रविंद्र मलिक, अजय वर्मा, लवली भारद्वाज, डॉ. हीरालाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।