- शिवरात्रि चतुर्दशी बुधवार सुबह 4:41 बजे से, शिवरात्रि का होगा जलाभिषेक शुरू
मेरठ। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए सभी शिवभक्तकांवड़ियां अपने अपने शिवालयों के निकट पहुंच चुके हैं। त्रयोदशी का जल चढ़ाने वाले शिवभक्तकांवड़ियों ने सोमवार शाम का ही शिवालयों पर डेरा डाल दिया सभी शिवालय बम बम भोले के उद्घोष से गूंजने शुरू हो गए। पंड़ितों के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह 7:06 बजे से त्रयोदशी शुरू हो रही है । जो शिव भक्त कांवड़ियां त्रयोदशी का जल भगवान आशुतोष को अर्पित करना चाहते हैं वह सुबह 7:06 बजे से रात्रि बुधवार सुबह 4:40 बजे तक चढ़ा सकेंगे इसके तुरंत बाद बुधवार सुबह 4:41 बजे से शिवरात्रि चतुर्दशी का जलाभिषेक शुरू होगा जो बुधवार रात्रि 2:30 बजे तक चलेगा।
मुहूर्त के हिसाब से सभी मंदिरों में जलाभिषेक की व्यवस्था
शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पूरी व्यवस्था की गई हैं। मेरठ के काली पलटन स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से शिवभक्तकांवड़ियों के लिए लोटा, चंदन, गंगाजल की व्यवस्था के साथ साथ बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई है। बाबा औघड़नाथ मंदिर में लाखों कांवड़ियां पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से बैठकर मंदिर परिसर ही नहीं बल्कि पूरे शहर की स्थिति का जायजा लिया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें