- दादरी गांव के शिव मंदिर में मुस्लिम युवक बनकर आया था साधु
मेरठ। मंदिरों के दान पात्र से नकदी चोरी करने के लिए बिहार के सीतामढीनिसासीमुस्लिम युवक कासिम ने साधु का चौला पहन लिया। पहले मंदिर में साधु बनकर जाता फिर वहां के दान पात्र चोरी करता। इस मुस्लिम युवक को मेरठ के दौराला के गांव दादरी स्थितशिवमंदिर से दानपात्र चोरी करते हुए एक दिन पहले पकड़ा था। जिसको गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी ढाेंगी को जेल भेज दिया।
दादरी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मंदिर में कुछ दिन पहले कासिम साधु बनकर आया था। वह मंदिर में कुछ दिन तक रहा भी। ग्रामीणों को उसपर पहले दिन से ही शक था। ग्रामीणों ने कई बार ढोंगी साधु बने कासिम से सवाल भी किए थे। तभी वह वहां से चला गया। शिवरात्रि पर मंदिर में भंडारा था। तभी कासिम को शिवमंदिर का दानपात्र चोरी करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पहले तो लोगों ने उसकी पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम कासिम बताया। पुलिस ने आरोपी ढोंगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस का मानना है कि ऐसे कुछ लोग कांवड़ यात्रा में उपद्रव का कारण बन सकते थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जिला जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें—