- डॉ. दंपत्ति ने डिप्टी सीएम के सामने उठाया मुददा, बोले अधिकारी मिलकर करा रहे हैं कब्जे
मेरठ। मेरठ के गढ़ रोड पर विनोद हॉस्टिल के मालिक डॉ. मनोज कुमार सैनी और उनकी पत्नी पूनम सैनी ने कहा कि केशव जी, भाजपा सरकार में भी माफिया लोगों की जमीनों पर कब्जा रहे हैं। महिलाओं पर अभद्रता और अत्याचार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। भूमाफियों के साथ तहसील और नगर निगम के अधिकारी मिले हुए हैं। इनसे हमारी संपत्ति और हमें बचाओ। कोई सुनता ही नहीं, हम जाएं तो कहां जाएं। उप्र में भूमाफिया और महिलाओं के साथ अश्लीलता करने वालों का स्थान सलाखों के पीछे है। अधिकारियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
उप्र सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में चिकित्सक दंपत्ति की इतनी बात सुनकर दंग रह गए। उन्होंने पीड़ित चिकित्सक से शिकायती पत्र लिया और गंभीरता से उनकी बात को सुना। चिकित्सक की जुबानी सुनकर मौजूद भाजपा के अन्य नेता भी दंग रह गए।
डॉ. मनोज सैनी ने डिप्टी सीएम को शिकायत देते हुए कहा कि गढ़ रोड स्थित तक्षिला कालोनी में खसरा संख्या 968 पर भूखंड संख्या ए-1 उनका अपना है। पूर्व में भूखंड के मालिक ने 1985 में एमडीए से नक्शा स्वीकृत कराकर भवन का निर्माण किया था। भूखंड के अभिलेख 1975 से अब तक उनके पास हैं। भवन में हॉस्पिटल का सामान रखा होता है। कुछ भूमाफिया और तहसील और नगर निगम के अधिकारी मिलकर हमारे भूखंड पर अवैध कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं।
एक बार मकान का ताला और दीवार तोड़कर भूमाफिया अंदर घुस आए। पत्नी ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की। माफियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की, लेकिन आरोपियों पर अश्लीलता की धारा नहीं लगायी और नही उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
मेरठ सदर तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदार व नगर निगम के संपत्तिअधिकारीभूमाफियों को बचाने और हम पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने के लिए गढ़ रोड स्थित ग्राम दत्तावलीगेसूपुर तहसील सदर मेरठ खसरा संख्या 960,961के नाम से हमें कारण बताओ नोटिस भेज रहे हैं। जबकि इन दोनों खसरा नंबर की भूमि से उनका कोई मतलब नहीं है।
ये भी जरूर पढ़ें —