- बिजनौर में गुलदारों का डेरा, आए दिन बना रहे हैं लोगों को शिकार
बिजनौर। बिजनौर गुलदारों की शरण स्थली बन गया है। आए दिन लोगों को शिकार बना रहे हैं। बुधवार की रात्रि में बिजनौर के मंडौरी में एक सात साल की बच्ची कनिका को ही गुलदार ने अपना ग्रास बना लिया। पता तब चला जब गुरुवार को सुबह के समय बच्ची के आधे शरीर को ईंख के खेत में पाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश में जंगल में जाल बिछाया, लेकिन देर रात्रि तक पकड़ा नहीं जा सका।
घटना बुधवार की रात्रि की बतायी जा रही है। बिजनौर के नहटौर के गांव मंडौरी में रवि का परिवार रहता है। उसकी पत्नी रीना घर पर खाना बना रही थी। उस समय बेटी कनिका बाहर खेल रही थी। उसी समय बेटी कनिका को गुलदार उठा ले गया। परिवार वालों को लगा की बेटी पड़ोस में खेल रही होगी। देर रात्रि तक बेटी के न आने के बाद सभी ने उसकी तलाश की। कनिका काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली।
गुरुवार को सुबह के समय आसपास खून के छींटे मिले। जो ईंख के खेत तक थे। सभी लोगों ने ईख के खेत में कनिका की तलाश की। कल्लू के खेत में बच्ची का शव मिला। धड़, सिर व दोनों हाथ अलग थे। गुलदार ने गर्दन के पास से शरीर को खाया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसडीएम रितु रानी, सीओ अभय कुमार पांडेय, रेंजर गोविंद राम गंगवार भी मौके पर पहुंचे।
गुलदार की तलाश में जुटा वन विभाग
गुलदार की तलाश में वन विभाग ने कैमरा ट्रैप के साथ साथ पिंजरें भी लगाए हैं। वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह का कहना है कि गुलदार के पैरों के निशान मिल रहे हैं। वह अभी यही कहीं होगा। उसको पकड़ने के प्रयास में टीम जुटी है।
ये भी पढ़ें—