- दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने धुना और पुलिस को सौंपा
मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव नवाबगढ़ी में उवैश और रिहान की तांत्रिक द्वारा हत्या किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को गांव के लोगों ने बच्चों को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए दो आरोपियों को जमकर धुना। सूचना पर थोड़ी ही देर में गांव की भीड़इक्टठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपी दोनों युवकों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
बता दें कि नवाबगढ़ी गांव के एक तांत्रिक असद ने उवैश और रिहान की हत्या कर दी। इनमें से एक का शव बरामद हुआ था तो दूसरे के बाल व कपड़े। गांव से कुछ अन्य लापता बच्चों के शवों की तलाश में दो दिन पहले ही गांव वालों की मांग पर तांत्रिक के घर की भी खुदाई करायी गई, लेकिन पुलिस को कुछ सबूत नहीं मिला। नवाबगढ़ी के परिवारों में घटना के बाद से बेहद गुस्सा है।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय दो संदिग्ध युवक गांव में घूम रहे थे। वह एक बच्चे को मिठाई का लालच देकर ले जाने लगे। संदेह होने पर दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। सभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दोनों आरोपियों की धुनाई शुरू कर दी। उधर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। थाना सरधना पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के आरोपों की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें–