कभी सोतीगंज चोर बाजार तो अब रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास से मेरठ की पहचान: सीएम

कभी सोतीगंज चोर बाजार तो अब रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास से मेरठ की पहचान: सीएम
  • सीएम योगी ने किया मोहिउददीनपुर में न्यू इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन
  • गंगा एक्सप्रेस से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा एक्सप्रेस वे, सर्वे शुरू
  • टाउनशिप के साथ मंडलीय कार्यालय, मेडिकल-कॉलेज और टेक्निकल संस्थानों की सुविधा
  • भोला झाल को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल, सर्किट हाउस का नए स्वरूप में होगा निर्माण

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकारों के समय मेरठ की पहचान सोतीगंज चोरों के बाजार से होती थी, लेकिन अब मेरठ की पहचान रैपिड रेल, खेल विवि, एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास से हो रही है। विश्वपटल पर मेरठ का नाम रोशन हो रहा है। शीघ्र ही मेरठ के भीतर मेट्रो दौड़ने लगेगी और गंगा एक्सप्रेसवे का भी शुभारंभ होगा। न्यू इंटीग्रेटेड टाउन​​शिप विकसित होने से मेरठ के विकास और व्यापार को पंख लगेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार से जोड़ने के लिए सर्व का काम चल रहा है। भोले की झाल पर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 6.43.34 PM

मुख्यमंत्री सोमवार को मेरठ में दिल्ली रोड ​स्थितमोहिउददीनपुर में न्यू टाउन​शिप का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन किया। 295 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली यह परियोजना मेरठ को आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं का एक आधुनिक केंद्र बनाएगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए मालेगांव जैसे मुद्दों पर उनकी नीतियों की आलोचना की।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 6.43.32 PM

उन्होंने मेरठ में शुरू की गई इस विशाल टाउनशिप परियोजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे ‘अटलशताब्दी’ के नाम दिया। यह परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नागरिकों के लिए सस्ते और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराएगी। सीएम ने कहा कि यह टाउनशिप मेरठ को एक नया स्वरूप देगी, जिसमें आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कॉलेज भी होंगे। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मेरठ को विकास का एक नया केंद्र बनाया जाएगा।

युवा उद्यमियों को 29 करोड़ के बांटे ऋण

इस दौरान सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 675 उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। साथ ही, 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी गईं, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 04 at 6.43.33 PM

सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर मालेगांव जैसे मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव की घटना में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर राष्ट्रवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की थी। आतंकवाद के प्रति उनकी नरम नीति और समाज को जाति-क्षेत्र के आधार पर बांटने की रणनीति देश के लिए हानिकारक रही है। सीएम योगी ने कांग्रेस से इस ‘पाप’ के लिए देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अपने इस पाप के लिए देश से माफी मांगेगी। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो बिना भेदभाव के सबके विकास को सुनिश्चित करती है।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत के विजन को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम्स को वैश्विक पहचान दे रही है। हमें विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि हमारा पैसा आतंकवाद जैसी गतिविधियों में न जाए।

रक्षाबंधन पर 8 से तीन​ दिन तक महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि रक्षाबंधन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं को हम बहनों के लिए फ्री में यातायात के लिए छोड़ेंगे। तीनों दिन फ्री में उनका यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। बहनें उत्तर प्रदेश के अंदर जहां भी यात्रा करना चाहेंगी परिवहन निगम के बस में निःशुल्क सुविधा अवश्य प्राप्त होगी। इस दौरान यातायात में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

इस अवसर पीडब्लूडी राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, सांसद अरूण गोविल, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी, श्रीचंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल आदि मुख्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *