- थोड़ी ही देर में लाखों का सामान जलकर राख
मेरठ। पौड़ी मार्ग एनएच 34 पर थाना इंचौली क्षेत्र के गांव सैनी से नंगला शेखू मार्ग पर स्थित एक पेपर फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण कंप्यूटर का यूपीएस फटना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार की सुबह की है। न्यू बोनांजा इंडिया लिमिटेड के नाम से मुजफ्फरनगर निवासी दीपक गोयल की पेपर फैक्ट्री है। फैक्ट्री के गोदाम में कंप्यूटर रखा था। जिसका यूपीएस फटने से आग बराबर में रखे अन्य सामान तक पहुंच गई। थोड़ी ही देर में यह आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया।
गोदाम से जैसे ही धुआं निकलता देखा तो आसपास काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना इंचौली पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मालिक दीपक गोयल ने बताया कि आग से नुकसान आंकल अभी नहीं किया जा सकता है।