पीएम ने बिहार के मोतिहारी से जनता को दी चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

पीएम ने बिहार के मोतिहारी से जनता को दी चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात
  • ट्रेनों का राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) नई दिल्ली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर हुआ स्वागत

मोतिहारी,बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी, बिहार से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल, राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) नई दिल्ली, मालदा टाउन भागलपुर- लखनऊ (गोमती नगर) और दरभंगा लखनऊ (गोमती नगर) के लिए संचालित हुई।

WhatsApp Image 2025 07 19 at 5.11.30 PM

पीएम ने कहा कि इन अमृत भारत ट्रेनों के उद्घाटन का उद्देश्य यात्रियों को यानी विशेष रूप से बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को किफायती, आधुनिक और आरामदायक यात्रा देना है। यह भविष्य के लिए तैयार भारतीय रेलवे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Image 2025 07 19 at 5.11.29 PM 2

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का रेल मार्ग पर गाजियाबाद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर आगमन तथा बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर आगमन पर स्टेशनों पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पों से स्वागत किया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली संजीव कुमार सिन्हा, दिल्ली मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *