- मेरठ सिटी से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जं., अयोध्या धाम, वाराणसी होगा ठहराव
नई दिल्ली। वंदे भारत ट्रेन में मेरठ-लखनऊ के अलावा अध्योध्या और वाराणसी जाने का सपना संजोए बैठे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगले माह 27 अगस्त से नमो भारत ट्रेन मेरठ से चलकर लखनऊ तक ही नहीं बल्कि अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएंगी। इस ट्रेन से अब धार्मिक स्थल अयोध्या में श्रीराम लला के भी दर्शन आसान हो जाएंगे। ट्रेन को वाराणसी तक भेजने की घोषणा रेलवे ने कर दी है।

रेलवे ने काफी समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच ही चलाई हुई है। रेल यात्री काफी समय से इस ट्रेन को आगे वाराणसी तक चलाने की मांग करते चले आ रहे थे। यात्रियों की मांग को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है। वाराणसी तक ट्रेन चलने से उन सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जाएगी जो वंदे भारत ट्रेन में सफर करके अयोध्या और वाराणसी की धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं। रेलवे के अनुसार मेरठ सिटी से लखनऊ तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22490/22489) आगे वाराणसी तक जाएगी।
782.22 किमी की दूरी 11 घंटे 50 मिनट में होगी तय
वंदे भारत ट्रेन की गति 66.10 किमी प्रति घंटा होने के बाद भी ट्रेन मेरठ से वाराणसी तक 782.22 किमी की दूरी को तय करने में 11 घंटे 50 मिनट लगाएगी। हालांकि वापसी में वाराणसी से मेरठ आने वाली ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट में सफर तय करेगी। ट्रेन के प्रमुख ठहराव मेरठ सिटी से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जं., अयोध्या धाम, वाराणसी तक जाएगी। इन स्टेशनों भी लोगों को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा का अवसर मिलेगा।
वंदे भारत ट्रेन की 27 से ये होगी नई समय सारणी
- स्टेशन 22490 (अप) आगमन प्रस्थान 22489 (डाउन) आगमन प्रस्थान
- मेरठ सिटी (MTC) — 06:35 21:05 —
- मुरादाबाद (MB) 08:35 08:40 18:50 18:55
- बरेली (BE) 10:06 10:11 17:13 17:15
- आलमनगर (AMG) — — — — (पासिंग)
- लखनऊ जं.(LKO) 13:45 13:55 13:40 13:50
- अयोध्या धाम (AY) 15:55 15:57 11:40 11:42
- वाराणसी जं.(BSB) 18:25 — — 09:10