- लाल किले पर तिरंगा लहराया और भारत माता को किया प्रणाम
- 14साल की उम्र में कर दिखाया कमाल, मेरठ वासियों ने किया फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत
🟩मेरठ। मेरठ के गांव घसोली में गरीब किसान परिवार में जन्मे 14 वर्षीय सनी सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणा स्रोत मानते हुए मेरठ से दिल्ली लाल किले की तरफ दौड़ लगा दी। हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मेरठ से लालकिले तक लगभग 80 किलोमीटर की दूरी दौड़ कर साढ़े आठ घंटे में तय कर ली। सनी सैनी के जज्बे और हौसले को सभी ने सराहा और वापस मेरठ लौटने पर मेरठ वासियों ने ढोल नगाड़े और फूलमाला से स्वागत किया।
सनी मेरठ के गांव घसौली जूनियर हाई स्कूल में आठवीं के छात्र हैं। मेरठ से दिल्ली तक का दौड़कर सफर तय करके वापस लौटने पर मेरठ में जगह जगह सनी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
हाथ में तिरंगा लेकर शुरू की दौड़
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घसौली निवासी 14 वर्षीय सनी सैनी ने 14 अगस्त की रात्रि 1.30 बजे अपने गांव से ही हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ प्रारंभ की। ग्राम पधान प्रदीप कुमार, भाजपा नेता नितिन शर्मा समेत गांव के काफी लोगों ने हरी झंडी दिखाकर उत्साह बढ़ाया। सनी की सुरक्षा और उत्साह बढ़ाने के लिए गांव के ही 10-15 युवा की टीम बाइको पर साथ भेजे गए।
बाइकों पर अभिषेक शर्मा, छोटू सैनी, कपिल कुमार, शादाब, राजा सैफी, शहनवाज, चीनू आदि ने भारत माता के जय के नारों से सभी साथियों ने सनी का हौंसला बढ़ाया।
सनी सैनी ने बताया कि मैं खेल में मेडल लेकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं। मेरे प्रेरणा स्रोत पीएम मोदी है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि 1:30बजे दिल्ली के लिए दौड़ प्रारंभ की।
15 अगस्त को सुबह 9:36 बजे लाल किले पर पहुंचे गए।
लाल किले के गेट पर ही एक कौने में तिरंगे को लहराकर सैल्यूट किया। इनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश भक्ति संदेश से मन में देश के लिए कुछ करने की इच्छा जगी।
सनी का जगह-जगह पगड़ी पहनाकर स्वागत
मेरठ से दिल्ली के बीच सनी का जगह जगह पुष्प वर्षा और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। गांव में समस्त ग्रामवासियों ने तिरंगा लहराकर स्वागत किया। दिल्ली रोड स्थित मोहिउददीनपुर में भाजपा नेता इंद्रपाल सैनी और समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाई।
घसौली के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने लखवाया, रोहटा रोड सरस्वती विहार और सुभारती विवि के बाहर संदीप पारासर, दिलबर शर्मा आदि ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की और सनी के साथ साथ इनके पिता किसान देवेन्द्र सैनी को भी बधाई दी।
दो साल से कर रहा था तैयारी
सनी दो साल से तैयारी कर रहा था। इनके पिता देवेंद्र सैनी ने बताया कि सनी दो साल से आर्मी की तैयारी करने वाले लडको के साथ दौड़ लगाता आ रहा है। गरीब होने के कारण कहीं अच्छी जगह तैयारी नहीं करा पा रहे है। अब बेटे ने अच्छी शुरुआत की है।हम ही नहीं पूरे गांव के लोगों में खुशी है।