वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं बल्कि हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प: केशव

वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं बल्कि हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प: केशव
  • प्रदेश में इस बार 37 करोड़ पौधे लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य

मेरठ। उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम 2.0 जैसे भावनात्मक और प्रेरक अभियान में सहभागी बनाकर मैं स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस वर्ष मेरठ जिले में वन विभाग द्वारा 344000 व अन्य विभागों द्वारा 2987700, कुल 31622450 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रदेश में 37हजार करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ नहीं होगा तो पर्यावरण अनुकूल नहीं होगा, तो पानी नहीं होगा। हम संकल्प लेते है कि पेड़ लगायेंगे और उनको बचाएगें। विकास योजनाओं में पुराने पेड काटे जाते हैं मगर सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अगर 1 पेड़ काटा जाएगा तो उसके बदले में 10 पेड़ लगाये जायेगें।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 11.56.32 PM

एक पेड़ मां के नाम-20 वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीपल, बरगद, पिलखन के पौधे लगाकर मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 11.56.33 PM

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में आठ वर्षों में 210 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक पेड मां के नाम लगाने की अपील की। पेड़ लगाने से पर्यावरण सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो तालाब सूख गये थे, अतिक्रमण कर लिया गया एवं बन्द कर दिये गये थे, उनको अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जीणोंद्धार कर उन पर पेड़ लगाने का आह्वान किया गया है। अपने आस-पास की नदियों, नालों के किनारे पौधारोपण करने का संकल्प लें।

इस अवसर पर सांसद अरुण चन्द्रप्रकाश गोविल, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, धर्मेन्द्र भारद्वाज, संजीव सिक्का, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, डीएम डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलपति केके सिंह आदि मुख्य रहे।

ये भी जरूर पढ़ें —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *