ट्रेनों में खूब करो सैर: गर्मियों में यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन

Simple Photo Collage Travel City Tour YouTube Thumbnail 3 1

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर रेलवे ने उठाया है कदम

नई दिल्ली। गर्मियों में यानी जून के माह में छुटटी और त्यौहारों पर यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकें। भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा, नई दिल्ली से वाराणसी, नई दिल्ली दरबंगा, आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर – आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में आरक्षित स्लीपर, सामान्य तथा वातानुकूलित कोचों की व्यवस्था होगी।

WhatsApp Image 2025 04 02 at 5.20.00 PM 3

रेलवे अ​धिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए गाड़ी संख्या 04402- 04401 स्पेशल ट्रेन अप और डाउन संचालित होगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन 15,16,17,18 अप्रैल को पानीपत, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, लुधियाना, पठानकोट, जम्मू तवी के रास्ते चलेगी। कटरा से वापस दिल्ली के लिए यही ट्रेन 16,17,18,19 अप्रैल को चलेगी। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 04404 16 और 18 अप्रैल को चलेगी।

वाराणसी से वापस दिल्ली के लिए यह ट्रेन संख्या 04403 जो 17 और 19 अप्रैल को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम होगा। नई दिल्ली से दरभंगा तक के लिए अप और डाउन चलने वाली ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा, दानापुर, पटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज़फ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों से गुजरेगी। ट्रेन संख्या 04406 और 04405, 11, 12, 14, 15, 17, 18 अप्रैल को चलेगी। गाड़ी संख्या 04408 और 04407, 12, 13, 15, 16, 18, 19 अप्रैल को और 04410 व 04409: 13, 14, 16, 17, 19, 20 अप्रैल को चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर , आनंद विहार स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशन से होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 04412 जो 14, 16, 18 अप्रैल और 04411, 15, 17, 19 अप्रैल को चलेगी। दिल्ली से सहरसा जंक्शन तक अप डाउन चलने वाली गाड़ी संख्या 04414 दिल्ली से सहरसा के लिए 11, 12, 14, 18 अप्रैल और गाड़ी संख्या 04413 सहरसा से वापस दिल्ली क लिए 12, 13, 15, 19 अप्रैल को कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

  • ये भी पढ़ें खबर,
  • गर्मी छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *