तांत्रिक क्रिया के लिए कर दी दो बच्चों की हत्या, एक शव बरामद तो दूसरे के बाल

तांत्रिक क्रिया के लिए कर दी दो बच्चों की हत्या, एक शव बरामद तो दूसरे के बाल
  • सरधना के गांव नवाबगढ़ी का है मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मेरठ के सरधना क्षेत्र के नवाबगढ़ी में तंत्रिकक्रिया के लिए दो मासूम बच्चों की बली दे दी गई। पुलिस ने एक बच्चे का शव व दूसरे के बाल व कपड़ेबरमद किए हैं। आरोपी गांव का ही रहने वाला है। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को मानसिक रोगी भी बताया जा रहा है।दो बच्चों के हत्या की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने पहले भी 11 वर्षीय रिहान का अपहरण किया गया था। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार वाले भी काफी तलाश के बाद शांत बैठ गए। जब शनिवार को आरोपी पर गांव के ही 14 वर्षीय उवैश के अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगा तो पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रजवाहा के पास नई बस्ती से उवैश का शव भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली तो तीन महीने पहले अपहरण हुए रिहान की हत्या का भी पर्दाफास हो गया। रिहान के कपड़े और बाल भी आरोपी के घर से मिले। जिस प्रकार से दोनों बच्चों की हत्या की गई है, उससे लोग इस मामले को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देख रहे हैं। शव के पास से तंत्र विद्या का कुछ सामान धनिया आदि सामग्री भी बरामद की गई है। थाना सरधना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है। हर पहलु पर इसकी जांच चल रही है। अगर इसके साथ अन्य कोई व्य​क्ति पाए जाते हैं तो उनके ​खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के इस कदम के खुलासे के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों के ​खिलाफ तहरीर मिल गई है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *