UP Free Laptop Yojana 2024: यूपी सरकार दे रही है हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप, जानिए कैसे करें अप्लाई

UP Free Laptop Yojana 2024: यूपी सरकार दे रही है हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप, जानिए कैसे करें अप्लाई

UP Free Laptop Yojana 2024: सरकार द्वारा वैसे तो हर राज्य में नई योजना  की घोषणा की जाती है, ख़ास करके जो युवा छात्रों है उनके लिए। जी हाँ, हम बात कर रहे है एक ऐसी योजना की जिसके बारे में बहुत ही कम विद्यार्थी को पता है। बात करें इस योजना की, तो इस योजना का नाम “Free Laptop Yojana” है। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे।

“U.P फ्री लेपटॉप योजना” का मुख्य उद्देश्य

सरकार द्वारा छात्राओं को शिक्षण के प्रति प्रोत्साहित करना ये एक अनोखी योजना है। बात करें इस योजना की तो, माध्यमिक शिक्षा मंडल के झरिये इस “फ्री लेपटॉप योजना” की शुरुआत हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक ही है की, आर्थिक रूप से जो कमजोर वर्ग के छात्र है उन्हें ही लेपटॉप मिलेगा, जिसकी मदद से वह अपनी शिक्षा में निखार ला सके। तो चलिए देखते ही की, “UP Free Laptop Yojana 2024” में विद्यार्थी कैसे आवेदन करें और क्या दस्तावेज की जरूरत पड सकती है; उसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

U.P फ्री लैपटॉप योजना की पूरी जानकारी

योजना का नामफ्री लेपटॉप योजना
विभागशिक्षण विभाग
लाभार्थीराज्य के मेघावी छात्र
योजना का मुख्य उद्देश्यविद्यार्थियों को मुफ़्त लेपटॉप देना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटराज्य को ध्यान में रखते हुए अलग- अलग वेबसाइट है

“U.P फ्री लेपटॉप योजना 2024 की पात्रता:

  • जिस राज्य में यह योजना चल रही है, आवेदक उसी राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • जो आवेदक 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण आया है, उनका नाम मेरिट लिस्ट में होना चाहिए।
  • जो आवेदक इस योजना में अप्लाई करेगा, उसके परिवार की आय 2 लाख रूपए से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता सरकारी जॉब में ना हो, उस बात का ध्यान रखें।
  • किसी दूसरी सरकारी योजना के तहत आवेदक को  “फ्री लेपटॉप योजना” का लाभ नहीं मिलेगा।

“U.P फ्री लेपटॉप योजना 2024” के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. जो राज्य का है, वहाँ का बोनाफाइड
  3. गतवर्ष की मार्कशीट
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. जाती का प्रमाण पत्र
  6. आय का प्रमाण पत्र
  7. मोबाईल नंबर
  8. ईमेल आईडी

फ्री लेपटॉप योजना” क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

  • छात्र को 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण नंबर या अधिक अंक प्राप्त हुआ होगा, तो ही इस योजना का लाभ मिलेगा। सबसे अच्छी बात की, कॉलेज के प्रतिभाशाली जो छात्र है उन्हें इस योजना से लैपटॉप मुफ़्त मिल सकता है।
  • “UP Free Laptop Yojana 2024″ के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन”
  • आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आपको यहां पर “आवेदन का फॉर्म” वाली लिंक मिलेगी।
  • जैसे ही, लिंक पे क्लिक करोगे आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र भर देना है और साथ ही में दस्तावेज़ को भी अपलोड कर देना है।
  • लास्ट में आपको आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अब सेक्शन वाइज सारे आवेदन पत्र को चेक किया जाएगा। जिनका नाम सूची होगा, उनको ही “फ्री लेपटॉप योजना” का लाभ मिलेगा।

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको “UP Free Laptop Yojana 2024” की सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारों तक जरूर शेयर करें। इस तरह के नए लेख जानने के लिए आप हमारे इस पेज जरूर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?