- हापुड से पहले दिन वंदे भारत में तीन यात्री हुए सवार, सभी के खिले चेहरे
- अगले माह 27 अगस्त तक वाराणसी तक होगा ट्रेन संचालन का विस्तार
हापुड़। मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में हापुड़ रेलवे स्टेशन से तीन यात्रियों ने यात्रा की शुरूआत की। पहले दिन रविवार से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जनप्रतिनिधि ट्रेन के स्वागत के लिए इक्टठा हो गए। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया गया। सांसद अरुण गोविल समेत सभी जन प्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। अब यह ट्रेन प्रतिनिधिहापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुका करेगी। उधर 27 अगस्त से वंदे भारत वाराणसी तक चलेगी।

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से हापुड़ के साथ साथ एनसीआर के यात्रियों को फायदा मिलेगा। अगस्त से ट्रेन वाराणसी तक शुरू होने पर यात्रियों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के दर्शन भी आसान हो जाएंगे। इसके अलावा अन्य शहरों तक भी आसानी से पहुंच सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया। यह हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
इतने बजे पहुंचेगी हापुड़ ट्रेन

मेरठ से चलकर ट्रेन सुबह 7:08 बजे स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद 7:10 बजे मुरादाबाद लखनऊ के लिए रवाना हुई। वापस में लखनऊ से चलकर रात 8:58 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी और दो मिनट रुकने के बाद मेरठ के लिए रवाना होगी। अगले माह 27 अगस्त से ट्रेन संचालन का विस्तार वाराणसी तक हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती,हरेंद्र तेवतिया ,डीआरएम राजकुमार, डीएम हापुड़ अभिषेक पांडेय, प्रमोद नागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर आदि रहे।