बिहार के जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीओएच क्षमता बढ़ेगी

बिहार के जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीओएच क्षमता बढ़ेगी
  • बिहार में रेलवे का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत, रखी आधा​रशिला

जमालपुर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पटना से जमालपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। जमालपुर स्टेशन का 30 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा। जमालपुर वर्कशॉप के उन्नयन के लिए 78.96 करोड़ रुपये के रूप में एक और सौगात देते हुए वैगन पीओएच क्षमता वृद्धि परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने वर्कशॉप में निर्मित बॉक्सएन वैगन, बीएलसीएस वैगन तथा शौचालय युक्त ब्रेक वैन के निर्माण का निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025 05 23 at 6.47.57 PM

जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीओएच वृद्धि के लिए 545 से 800 वैगन प्रति माह की परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही वैगन ओवर हालिंग क्षमता 255 यूनिट प्रति माह से अधिक हो जाएगी। इस क्षमता वृद्धि परियोजना पर लगभग 79 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर स्टेशन, इरमी और वर्कशाप का उन्नयन एवं विकास किया जाना है।

वर्ष 2026 से इंडियन रेलवे इंस्टीटयूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, जमालपुर में रेलवे के अधिकारियों के अलावा बाहरी लोगों को भी स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग की शुरूआत की जाएगी। जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी । यह इंस्टीटयूट एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केन्द्र होगा।

WhatsApp Image 2025 05 23 at 6.47.57 PM 1

केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सूक्ष्म स्तर पर सोच और समग्र दृष्टिकोण के लिए विकास को उस स्तर तक लाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री की प्रशंसा की। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के विकास में रेलवे के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री प्रणव कुमार, श्री अजय कुमार सिंह, श्री राजीव कुमार सिन्हा एवं श्री लाल मोहन गुप्ता, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्ददेउस्कर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

ये भी जरूर पढ़ें—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *