- पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर किया शांत, घायलों का उपचार कराया
मेरठ। हरिद्वार से लेकर मेरठ तक मामूली बात पर गुस्साए कांवड़ियों ने तोड़फोड़ की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। सोमवार को मेरठ के बेगमपुल के निकट एक स्कूल बस से साइड लगने पर कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा खड़ा होता देखकर स्थानीय व्यापारियों ने भी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। घायल तीनों कांवड़ियों का उपचार कराया और स्कूल बस को रवाना किया।
हुआ यूं कि सोमवार को सुबह लगभग 11:25 बजे एक प्रतिष्ठित स्कूल की बस बेगमपुल से भैसाली बस अड्डे की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस कैंट अस्पताल के निकट पहुंची तो बस की साइड बराबर में कांवड़ लेकर चल रहे तीन कांवडियों को लग गई। बस फिर क्या था कि कांवड़ियों ने बस को रोक लिया। थोड़ी ही देर में काफी कांवड़ियांइकटठा हो गए। उन्होंने स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए। चालक ने अपनी बचाने के लिए खिड़कियां बंद कर ली। स्थानीय व्यापारियों ने भी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया।
थाना सदर पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के बॉबी, संदीप और अभिषेक हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहे थे। बस की साइड लगने पर तीनों कांवड़िये को चोट लग गई। इसी से नाराज होकर कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। चालक के साथ भी मारपीट की। सीओ कैंट संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। घायल कांवड़ियों का उपचार कराया और कांवड़ियों को समझा बुझाकर आगे रवाना किया। काफी दूर तक थाना पुलिस कांवड़ियों के साथ चलती रही।
ये भी पढ़ें–