- मौके पर पहुंची देहली गेट पुलिस ने महिलाओं को समझाकर खुलवाया जाम
मेरठ के प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में डायरिया से पीड़ित भर्ती छह माह के बच्चे की हालत गंभीर होने पर जैसे ही चिकित्सकों ने मेडिकल के लिए रेफर किया तो परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। चिकित्सकों पर इलाज न करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

डायरिया से पीड़ित छह माह के फैज अहमद को लेकर उसके परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में चिकित्सकों ने बच्चे को देखा तो हालत गंभीर दिखी। जिसपर चिकित्सकों ने बच्चे को लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस पर बच्चे के साथ आए महिला और पुरुषों ने चिकित्सकों पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी में हंगामा कर दिया। चिकित्सकों ने उनको समझाने का प्रयास किया।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्कामुक्की भी हो गई। महिलाओं ने चिकित्सकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पहले इमरजेंसी के बाहर फिर अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर देहली गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि चिकित्सक बीमार बच्चे का इलाज करने से मना कर रहे हैं। अगर इस दौरान बच्चे को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।
पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिला प्यारेलाल अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज यशवीर सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए मेडिकल के लिए रेफर किया। इसको लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया।