आत्मनिर्भर बनें एमडीए, आवास विकास, जिपं. और नगर निगम, विकास कार्य कराएं : सभापति

आत्मनिर्भर बनें एमडीए, आवास विकास, जिपं. और नगर निगम, विकास कार्य कराएं : सभापति
  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद की समिति ने अनियमितताओं की ​​​शिकायत पर दी कार्रवाई की चेतावनी
  • अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे वाली भूमि को मुक्त कराएं

मेरठ। सभी प्रा​धिकरण, आवास विकास परिषद्, जिला पंचायत और नगर निगम अपनी आय बढ़ाकर​आत्मर्निभर बनें। अनियमितताओं पर अंकुश लगाएं। लापरवाही की ​शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बुधवार को उप्र विधान परिषद् की समिति के सभापति बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्शू“ विकास भवन सभागाररें मेरठ और हापुड़ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

WhatsApp Image 2025 07 02 at 2.43.11 PM

सभापति ने अ​धिकारियों पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, आवास विकास परिषद, विकास प्राधिकरण के कार्यों के अंतर्गत विभागीय बजट, आय-व्यय की स्थिति जानी। उन्होंने सभी विभागों के अ​धिकारियों को आय बढाने, आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने की सीख दी। नगर क्षेत्र में जल निकासी, कूडा प्रबंधन के संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट ली।

उन्होंने निगम एवं पालिका अ​धिकारियों से नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए उठाए गए कदमों को बारे में पूछा। नगर निगम को इंटीग्रेटेड डेवलेपमेन्टप्लॉन के तहत अब तक की गई कार्यवाही जानी। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों से मिलने वाले विकास कार्यों पत्रों को प्राथमिकता लें।

इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ जयपाल सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, एमएलसी अश्वनी त्यागी, धर्मेन्द्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वीएस कुशवाहा,

ये भी पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *