मेरठ नगर निगम में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, नगरायुक्त ने बदले अ​धिकारियों के प्रभार

मेरठ नगर निगम में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, नगरायुक्त ने बदले अ​धिकारियों के प्रभार
  • तीनों डिपो के अ​धिकारी बदले और सफाई निरीक्षकों के भी कर दिए तबादले

मेरठ। नगर निगम में नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद ही नहीं थी। पार्षद काफी समय से अ​धिकारी व कर्मचारियों के पटल परिवर्तन की मांग कर रहे थे। नगरायक्त ने एक ही झटके में सभी अ​धिकारियों के प्रभार बदल दिए। कई से प्रभार छीने तो कई को नए प्रभार दिए गए। इनमें कई अ​धिकारियों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है तो कुछ नए प्रभार मिलने के बाद से फूले नहीं समा रहे हैं। नगरायुक्त ने तीनों वाहना डिपो के प्रभारियों का हटाकर नए को जिम्मेदारी सौंपी है।

नगरायुक्त द्वारा जारी की गई अ​धिकारियों प्रभार परिवर्तन की सूची से साफ हो रहा है कि इसपर काफी समय से काम चल रहा था। नगरायुक्त काफी समय से अकेले चलों की नीति पर काम करके सभी की कार्य क्षमता और कार्य देख रहे थे। कांवड़ मेले से पहले निगम में उठाए गए बड़े कदम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। कारण है कि नगरायुक्त ने नगर निगम के एक भी विभाग को ऐसा नहीं छोड़ा जिसके अ​धिकारियों को बदलना न गया हो।

नई दबाला सूची में अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी को स्वास्थ्य अनुभाग की वरिष्ठ प्रभारी बनाय गया है। अब ये डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, ईज आफ लिविंग, स्वच्छ भारत मिशन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, स्मार्ट सिटी, कूड़ा प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण प्रबंधन, सिटी ब्यूटीफिकेशन, स्वच्छ सर्वेक्षण, आउटसोर्स वाहन आपूर्ति, अवैध डेरियों के साथ-साथ उद्यान का कार्य देखेंगी। मार्ग प्रकाश की जिम्मेदारी भी इनके पास ही रहेगी। इनके साथ अधीनस्थ के रूप में पशु कल्याण अ​धिकारी डा. हरपाल सिंह और जोनल सेनेटरी अधिकारी राजेश यादव काम करेंगे।

हाल ही में गोरखपुर नगर निगम से आए अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव को कर अनुभाग का वरिष्ठ प्रभारी बनाया है। वह कर एवं करेत्तर, लाइसेंस, अधिष्ठापन,ई-आफिस, कंट्रोल रूम, 15 वें वित्त के कार्यों की जिम्मेदारी देखेंगे।

नई पहल, एमएनएलपी को विज्ञान की जिम्मेदारी

एक समय था जब एमएनएलपी और नगरायुक्तों के बीच कभी बनती नहीं थी। प्री और पास्ट ओडिट को लेकर खींचतान रहती थी। लेकिन अब नगरायुक्त और एमएनएलपी की दोस्ती परवान चढ़ रही है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक अमित भार्गव को विज्ञान प्रभारी बनाया है। मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यादव से उद्यान का प्रभार वापस लेकर नजारत प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

पंकज को तीनों डिपो और महाप्रबंधक जल की जिम्मेदारी

नगरायुक्त ने अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह को तीनों वाहन डिपो की जिम्मेदारी के साथ साथ जन्म-मृत्यु पंजीयन, महाप्रबंधक जल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और डूडा से संबंधित निगम से जुड़े कार्य देखेंगे

कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव को आईजीआरएस प्रभारी बनाया

नगरायुक्त ने कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया है। सूरजकुुंड वाहन डिपो पर राजेश यादव, दिल्ली रोड वाहन डिपो पर कुलदीप कुमार और कंकरखेड़ा वाहन डिपो पर नीरज कुमार को प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। धर्मेश कुमार को मार्ग प्रकाश का प्रभारी बनाया गया है। सभी सफाई निरीक्षकों के वार्ड बदल दिए गए हैं।

क्रय संबंधी कार्य के लिए समिति गठित

नगर निगम में किसी भी वहन अथवा कोई भी सामान खरीद के ​लिए समिति बनायी गई है। इस समिति में अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अमित भार्गव, संबंधित विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सहायक अभियंता शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *