Aadhaar Card में कई बार यूजर्स की ऐसे फोटो लगी होती है, जिसे दूसरे तो बाद की बात है खुद आधार कार्ड धारक ही नहीं पहचान पाता।अपनी Aadhaar Card वाली फोटो देखकर वो व्यक्ति भी सोच में पड़ जाता है कि ये में हूं या पड़ोस वाले शर्मा जी का लड़का है।आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Aadhaar Card पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे अपडेट कर सकते है।
आधार कार्ड क्यों जरूरी दस्तावेज माना जाता है ?
आजकल हर व्यक्ति के Aadhaar Card उतना ही जरूरी है जितना एक प्यासे के लिए पानी। आजकल छोटे से छोटे काम के लिए आधार कार्ड का होना बहुत आवश्यक है।राशन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक या फिर नया सिम कार्ड लेना हो हर किसी चीज के लिए Aadhaar Card आपके पास होना बेहत जरूरी है।
इतना ही नहीं आज के समय में बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए और सरकारी कामकाज आदी कई अन्य जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Aadhaar Card Updates कई बार आधार कार्ड में यूजर्स की ऐसी तस्वीर लगी होती है, जिसे दूसरों के साथ-साथ ही उन्हें खुद भी पसंद नहीं आती है। ज्यादातर इन शिकायतों में फोटो के धुंधली व पुरानी होने से जुड़ी बातें शामिल होती है। यूजर्स कई बार तो अपनी खुद की फोटो को ही नहीं पहचान पाते है।आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि आप आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे बदल सकते है।
आधार कार्ड में फोटो अच्छी नहीं लग रही है,ऐसे करें अपडेट
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
- आधार एनरोलमेंट/करेक्शन / अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
- आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल दें।
- फॉर्म को पूरी सावधानी से भरें।
- अब अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को जमा करें।
- आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल दें।
- फिर कर्मचारी आपकी दूसरी फोटो क्लिक करेगा. साथ ही आपको 25 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा।
- इसके बाद आपको URN के साथ-साथ एक स्लिप भी मिलेगी
- इसी यूआरएन नंबर की मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में आपकी फोटो अपडेट हुई है या नहीं।
- प्रक्रिया के बाद आप नई फोटो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर देख पाएंगें।
Needed 👌👌💯
Informative 👍🏻
Very Useful