बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा

बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा

इस सिस्टम के जरिए अब फिचर फोन वाले उपभोक्ता भी पेमेंट कर सकेंगे। हाल ही में आरबीआई ने एक ऐसा UPI पेमेंट सिस्टम लांच किया है जिससे अब आप बिना इन्टरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे।

इस सिस्टम के जरिए अब फिचर फोन वाले उपभोक्ता भी पेमेंट कर सकेंगे यानि जिन उपभोक्ताओं के पास ऐसे फोन है जिसमें इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है (keypad), अब वो भी इस नए UPI सिस्टम की मदद से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।

इसके अलावा आप इस सर्विस की सहायता से बिल पेमेंट, फास्ट टैग रिचार्ज आदि चीजों को भी कर सकेंगे।
आरबीआई ने इस नए पेमेंट सिस्टम को RBI UPI 123Pay नाम दिया है।

यूटीआई 123 पे लान्च होने से भारत के 40 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा,जो कि फीचर्स फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।वे सभी लोग अब आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकेंगे।

कैसे करें रजिस्टर?

RBI UPI 123Pay Payment का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड से फीचर फोन को लिंक करना होगा। फिर उसके बाद एक पिन सेट करना होगा।

इस्तेमाल करने का तरीका

डेबिट कार्ड और पिन बनाने के बाद पेमेंट करने के लिए यूजर को IVR नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा और फिर बताई जा रही सेवाओं में से किसी एक को चुनना होगा।

RBI UPI 123Pay

पैसा भेजने के लिए क्या करें?

अगर आपको किसी को पैसे भेजना है तो इन स्टेप्स को फोलो करें।
1) अपने फोन में 08045163666 नंबर डायर करें

2) अपनी पसंदीदा भाषा चुनें

3) पैसा भेजने के लिए 1 नंबर वाला बटन दबाएं

4)UPI के साथ जोड़ें गए बैंक का चयन करें

5)विवरण की पुष्टि करने के लिए ‘1’ बटन को फिरसे दबायें

6)अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए ‘1’ दबायें

7)अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

8) details कन्फर्म करें

9) आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं दर्ज करे

10)अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और पैसा ट्रांसफर को अधिकृत करें।

बिल का भी कर सकते हैं भुगतान

यूपीआई 123पे से आप अपने जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। आप वाहनों के फास्ट टैग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि का भी भुगतान कर सकते हैं।

अकाउंट बैलेंस कर सकेंगे चेक

यूजर्स अपने अकाउंट में बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। यहां तक की ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से लेकर यूपीआई पिन सेट करने और बदल भी सकते हैं।

समस्या का होगा समाधान

अगर आपको पेमेंट करने या कोई जानकारी चाहिए तो आरबीआई ने उसके लिए भी 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसका नाम डिजीसाथी
है।

हेल्पलाइन नंबर

यूजर्स डिजिटल भुगतान और शिकायतों से जुड़े सवालों के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या अपने फोन से 14431 और 18008913333 पर कॉल कर सकते हैं।

सुविधा का उठाएं लाभ

फीचर फोन वाले यूजर्स आरबीआई की ओर से जारी की गई इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे आपको पैसों के लेन-देन और अन्य कामों में आसानी होगी।

ये भी पढ़े

5 thoughts on “बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?