एक यूट्यूबर (Max Fosh) मजाक-मजाक मे 7 मिनट के लिए बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति
एक यूट्यूबर मजाक-मजाक मे 7 मिनट के लिए बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति !
आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान से भी अमीर होना कौन नहीं चाहता। Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि हाल ही में एक यूट्यूबर Elon Musk को पीछे छोडकर दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया था, और वो भी केवल 7 मिनट के लिए। इस यूट्यूबर कि नेट वर्थ Elon Musk की नेट वर्थ से भी डबल हो गई थी।
इस यूट्यूबर का नाम Max Fosh है इसने ऑनलाइन फोरम से एक कंपनी बनाई जिसका नाम रखा Unlimitedmoneylimited और उसने इस कंपनी के 1 अरब शेयर जारी किए, काफी मशक्कत करने के बाद उसने अपनी कंपनी का एक शेयर एक लड़की को 50 पाउंड में बैच दिया जिसके बाद उसकी कंपनी की इवेलुएशन करीब 500 अरब पाउंड हो गई।
यानि वो Elon Musk से भी अमीर हो गया था लेकिन कुछ ही देर बाद विदेश से आए एक पत्र में ये साफ-साफ लिखा था कि कंपनी में कोई रिवेन्यू ना होने के कारण उन पर फ्रॉड का आरोप लग सकता है जिसके बाद Max Fosh ने अपनी इकलौती इन्वेस्टर्स की अनुमति लेने के बाद कंपनी को बंद कर दिया।

यह आदमी सिर्फ और सिर्फ पेपर्स पर ही दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन पाया था। कंपनी नकली होने के कारण ये वापस और Elon musk वापस से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
यह देखकर मुझे Elon musk के लिए एक ही डाइलोग याद आता है कि कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है😂।
6 comments