- अपने ही गांव में एक युवक को मारी गोली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने ठोक दिया
- एक सिर में और बाकी चार गोली शरीर के अन्य हिस्सों में लगी
मेरठ। मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव पांचली खुर्द में गांव के ही एक इनामी बदमाश रिंकू गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया। उसने भी मरने से पहले गांव के ही युवक आजाद को गोली मारकर घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने एक राय होकर बदमाश को पहले पीटा और बाद में उसके शरीर में पांच गोली उतार दी। बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर घायल आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू गुर्जर एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उसपर पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित था। बृहस्पतिवार को वह अपने साथी को साथ लेकर गांव पांचली खुर्द पहुंच गया। उसने गांव के ही एक युवक आजाद पर गोली चला दी। गोली लगते ही आजाद घायल हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए रिंकू भागने लगा। सभी ग्रामीण गुस्से में आ गए। गांव के सैंकड़ों लोगों ने एक राय होकर रिंकू पर पहले लाठी डंडों से वार कर दिया। इसके बाद गोलिया मारकर ढेर कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने कुछ पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी ग्रामीण ने मुंह नहीं खोला। कुछ ग्रामीणों ने इतना जरूर कहा कि आतंक का अंत हो गया। रिंकू से पूरा गांव परेशान था।
राहुल को मारने आया था रिंकूऔर रंगदारी वसूली थी
बदमाश रिंकू गुर्जर की राहुल से दुश्मनी थी। वह उसी को मारने आया था। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि रिंकू ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। वह उसकी तलाश के लिए कई बार गांव आया था। बृहस्पतिवार को भी रिंकू अपने दुश्मन राहुल की तलाश में उसकी फैक्ट्री में भी गया था। गनीमत रहीं कि वह रिंकू को नहीं मिला। यहां तक जानकारी मिली है कि रिंकू ने अपने ही गांव के एक दुकानदार से धमकी देकर फ्री में कपड़े और रंगदारी वसूली थी। ग्रामीणों के अनुसार रिंकू बदमाश से पूरा गांव परेशान था। अगर उसने नहीं मारा जाता तो वह गांव के न जाने किसकी जान ले लेता।
ये भी जरूर पढ़ें–