एयरफोर्स के वारंट आफिसर सुशील शर्मा की करंट लगने से मौत, शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मेरठ के गंगानगर इलाके की गंगाधाम कालोनी निवासी हिंडन एयरबेस में कम्यूनिकेशन विभाग में वारंट आफिसर थे। शुक्रवार की रात्रि उनके आवास में करंट उतर आया।

करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिक शरीर रविवार को मेरठ लाया गया। सूरजकुंड शमशान घाट पर सेना सम्मान के साथ उनको अंतिम ‌विदाई दी गई।

WhatsApp Image 2022 09 25 at 3.57.56 PM

बता दें कि हिंडन एयरबेस के 28 विंग में कम्यूनिकेशन विभाग में एक साल पहले ही उनकी तैनाती हुई थी। शुक्रवार की रात वह अपने आवास में टैंक में पानी भरने  के लिए मोटर की तार लगा रहे थे।

तभी करंट की चपेट में आ गए। रविवार को उनका पार्थिक शरीर मेरठ पहुंचा तो शहर वासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। वह अपने पीछे पत्नी नेहा और दो बेटे शिवांक और ईशांग को छोड़कर गए हैं। 

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Post Comment

You May Have Missed