- आए दिन कारीगर सोना लेकर हो रहे हैं फरार, नहीं पकड़े जा रहे
मेरठ। कप्तान साहब, कुछ करो, नहीं तो ज्वैलरी कारोबार बर्बाद हो जाएगा। आए दिन ज्वैलर्स का सोना लेकर कारीगर फरार हो रहे हैं। शनिवार को ही शहर सराफा से चार ज्वैलर्स का लगभग 50 लाख रुपये का सोना लेकर तीन कारीगर फरार हुए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण कारीगरों के हौंसले बुलंद हैं। पांच साल में लगभग 20 करोड़ का सोना लेकर कारीगर भाग चुके हैं। बरामदी के नाम पर कुछ भी नहीं है।
रविवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो.के पदाधिकारियों ने एसएसपी विपिन ताडा से मिलकर कुछ इस तरह अपना दुखड़ा रोया। एसो. के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, मंत्री कोमल वर्मा, नरेश माहेश्वरी, अंकित जैन और अक्षत जैन ने कहा कि सराफा में आए दिन हो रही घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि शहर सराफा व्यापारी अपने अपकोअसुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मेरठ ज्वैलरी कारोबार में एशिया की बड़ी मंडियों में आता है। यहां के सराफा व्यापारी सरकार को प्रतिवर्ष 500 करोड़ से अधिक की जीएसटी देते हैं। इसके अलावा अन्य टैक्स भी देते हैं। शनिवार को शहर के ज्वैलर्स तपन मन्ना, दलीप सिंह लोधी, संजीव सिंह लोधी, बसार खान, सपन चक्रव्रती का सोना लेकर काफी समय से बाजार में काम करने वाले प्रोवीर मंडल, संदीप पांडा और समीर मंडल भाग गए हैं। इनके खिलाफ तत्काल ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो अन्य कारीगरों के भी हौंसले बुलंद हो जाएंगे। किसी अन्य ज्वैलर्स को भी अपना शिकार बनाएंगे।
एसएसपी ने व्यापारियों की पीड़ा सुनने के बाद घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित करने और शीघ्र सोनी की बरामदगी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोना लेकर भागने वाले आरोपी कारीगर पुलिस हवालात में होंगे। इस दौरान व्यापारियों ने पूर्व में हुई घटनाओं के खुलासे की भी मांग की।
ये भी जरूर पढ़ें–