- पहले दिन हुआ ट्रायल, 12 से 14 जुलाई के बीच होगा विधिवत रूट डायवर्जन
मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान 10 से 24 जुलाई तक मेरठ से दिल्ली, उत्तराखंड व अन्य शहरों के लिए चलने वाली रोडवेज बसों का तय डायवर्जन रूट पर गुरुवार को बस संचालित नहीं हो सकी, केवल ट्रायल तक ही सीमत रहा। अब ये बसें सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद एक -दो दिन में परिवर्तित रूट पर चलायी जाएंगी। उप्र परिवहन निगम के अधिकारियों ने डायवर्ट रूट पर चलने वाली बसों के किराए में बढ़ोत्तरी का निर्णय ले लिया है। हालांकि यह बढ़ा किराया बस यात्रियों से तभी वसूला जाएगा जब डायवर्ट रूट वाली बसों में यात्रा करेंगे।
सोहराब गेट डिपो से चलेंगी दिल्ली, उत्तराखंड और लखनऊ की बसें

उप्र परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा तीन दिन पहले रूट डायवर्जन पर लिए गए निर्णय के अनुसार 10जुलाई की मध्य रात्रि से 24 जुलाई तक जो बस सोहराबगेट डिपो से दिल्ली, उत्तराखंड और लखनऊ जाने वाले मार्ग पर चलेंगी। परिवहन ने यह निर्णय कांवड़ यात्रा में सड़कों पर कांवडियों की भीड़ और जनता को रोडवेज में सुविधाजनक यात्रा सुविधा देने के लिए लिया है। चूंकि अभी सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या अधिक नहीं है इसलिए परिवहन विभाग ने 10 जुलाई की मध्यरात्रि में डायवर्ट रूटों पर बस संचालन का ट्रायल मात्र किया। अधिकारियों की माने तो सड़कों पर भीड़ के अनुसार ही बसों को डायवर्ट रूट पर भेजी जाएंगी।
रूट कहां से कहां तक किमी और अब प्रति यात्री किराया
मेरठ सोहराब गेट से मेरठ-दिल्ली वाया मोदीनगर 76 – 128 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ-दिल्ली वाया एक्सप्रेसवे 91 – 155 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- कोशांबी वाया मोदीनगर 68 – 94 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- कौशांबी वाया एक्सप्रेसवे 76 -121 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- दिल्ली वाया किठौर-हापुड 121 – 198 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- कौशांबी वाया किठौरहापुड 101 -157 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- हरिद्वार वाया मुजफ्फरनगर 155 -260 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- हरिद्वार वाया बिजनौर चंदक 173 – 252 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- हरिद्वार वाया नजीबाबाद 181 – 267 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- लखनऊ 484 – 726 रु.
सोहराब गेट डिपो से मेरठ- लखनऊ वाया बिजनौर 534 – 773 रु.
दिल्ली से हरिद्वार वाया मोदीनगर – मुजफ्फरनगर 231 – 386 रु.
दिल्ली से हरिद्वार वाया एक्सप्रेसवे 246 – 413 रु.
दिल्ली से हरिद्वार वाया मवानाबिजनौर चंदक 294 – 443 रु.
कौशंबी से हरिद्वार वाया नजीबाबाद, हापुड़किठौरमवाना 282 – 418 रु.
मेरठ से हरिद्वार के लिए बिजनौर-नजीबाबाद होकर चलेंगी बसें
कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन के अनुसार गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट बस अड्डे से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बस मवाना- रामराज- मीरापुर- बिजनौरबैराज से नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार जाएंगी। इसी मार्ग से अन्य हलके व भारी वाहन भी हरिद्वार जा पाएंगे। इसके अलावा मेरठ से लखनऊ जाने वाली बसें भी बिजनौर होकर जाएंगी।
मेरठ से हापुड होकर जाएंगी दिल्ली की बस
मेरठ से गाजियाबाद-दिल्ली जाने वाली बसें हापुड़ -मोदीनगर होकर जाएंगी। अभी तक ये बसें भैसाली व मेरठ डिपो से बसें चल रही हैं। जो संभवत 14 जुलाई से गढ़ रोड स्थितसोहराबगेट डिपो से चलेंगी।
पूरे श्रावण मास का रूट प्लान तैयार किया गया है। 10 से 24 जुलाई तक लागू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सड़क पर अभी कांवडियों की संख्या कम है, इसलिए एक-दो दिन में रूट डायवर्जन कार्यक्रम लागू किया जाएगा। रूट डायवर्जन के कारण बढ़ी दूरी को देखते हुए यात्री किराए में कुछ बढ़ोत्तरी की गई है। जो बसों के रूट डावर्जन के साथ ही लागू होगी। संदीप लांबा, आरएम।
ये भी पढ़ें–