- रेल मंत्री ने पुरुलिया से वर्चुअल किया रेल का शुभारंभ
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने क्षेत्रीय रेल संपर्क और स्टेशन आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को सांतरागाछी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और पुरुलिया से हावड़ा के लिए एक ट्रेन की सौगात दी।

रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सांतरागाछी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टेशन को एक आधुनिक और विश्वस्तरीय ट्रांजिट हब में परिवर्तित करना है। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ट्रेन संख्या 08121 पुरुलिया से हावड़ा तक मेमू सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस ट्रेन की काफी समय से मांग चल रही थी।

उन्होंने कहा कि पुरुलिया, बांकुड़ा और हावड़ा के लोगों को अब स्वच्छ, तेज और सुलभ रेल सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल पश्चिम बंगाल में ही 101 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीव्र गति से कार्य चल रहा है नई मेमू सेवा (ट्रेन संख्या 08121) पुरुलिया से बांकुड़ा – मसाग्राम से हावड़ा तक चलेगी। 283 किमी लंबे सफर का किराया मात्र 60 रुपये होगा। साथ ही दूरी में बचत भी होगी।
यह मेमू सेवा पश्चिम बंगाल राज्य में पूर्व-पश्चिम संपर्क को सशक्त करेगी। हजारों यात्री जनिमें नौकरी वाले, छात्र, व्यापारी आदि को फायदा पहुंचाएगी। यह सेवा पुरुलिया, बांकुड़ा, हुगली और हावड़ा जिलों में पर्यटन, औद्योगिक गतिविधियों और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, बिष्णुपुर के सांसद सौमित्र खान, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, रेलवे अधिकारीगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें–