भारत सरकार ने नगर निगम मेरठ को दिया स्वच्छता में जागरूकता पर अवार्ड » Hindimeinjaankari

भारत सरकार ने नगर निगम मेरठ को दिया स्वच्छता में जागरूकता पर अवार्ड

मेरठ।भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में 17 सितंबर से शुरू किए गए इण्डियन स्वच्छता लीग कैम्पेन कार्यक्रम में मेरठ नगर निगम द्वारा युवाओं को जागरूक करने पर सरकार ने सराहना की।

शुक्रवार को नई दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवम शहरी राज्य मंत्री कोशल किशोर ने नगर आयुक्त अमितपाल शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया।सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से देश-प्रदेश विभिन्न नगर निगमों व नगर पालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेरठ नगर निगम द्वारा टीम मार्वल्स, मेरठ के नाम से लीग में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से मेरठ नगर के विभिन्न स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर इण्डियन स्वच्छता लीग की जागरूकता हेतु जागरूकता अभियान जैसेः- प्लोगरन, रैली, नुक्कड़-नाटक तथा मानव श्रृंखला से निर्मित इण्डियन स्वच्छता लीग के लोगो का प्रमोशन किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया।

नगर निगम मेरठ

जिसकी शासन तथा भारत सरकार द्वारा निरन्तर समीक्षा की जाती रही तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम, मेरठ के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की गयी, जिसके फलस्वरूप मीलियन प्लस सिटीज की कैटेगरी में मेरठ नगर निगम को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपको पता है पपीते के पत्ते से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकता है? Credit Score बेहतर बनाने के आसान तरीके मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें